जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में योजनाओं के संतृप्तीकरण  के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का किया गया आयोजन



फतेहपुर।विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी श्रीमती सी.इंदुमती  के मार्गदर्शन व पर्वेक्षण  में योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन जनपद के विकास खण्ड देवमई के ग्राम पंचायत कंशाही, भैसौली, ऐराया  विकास खंड के ग्राम लाडलेपुर, सराय इदरीश, ब्लॉक अमौली के ग्राम बसफरा, रोटी, ब्लॉक हसवा के ग्राम पंचायत इकरी, घूरी बुजुर्ग, ब्लॉक असोथर के ग्राम पंचायत जमलामऊ, धरमपुर सुसवन खुर्द, ब्लॉक विजयीपुर के धर्मगढ़पुर नरवा, नरौली  में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम का आयोजन कैम्प / प्रचार वाहन के माध्यम से किया गया। उक्त ब्लाकों के ग्राम पंचायतों में खंड विकास अधिकारी की देखरेख में व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।  प्रचार वाहन(एलईडी वैन), के माध्यम से  प्रधानमंत्री के विकसित भारत के 04स्तंभों महिलाओ को सशक्त बनाना, कृषको को समृद्धशील बनाना, नौजवानों को रोजगार देकर,  मध्यम वर्ग व गरीब तबके का उत्थान करके विकसित भारत बनाया जा सकता है का वीडियो क्लिप नागरिकों द्वारा देखा व सुना गया और वैन के माध्यम से केंद्र/राज्य सरकार की योजनाओ का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया और प्रधानमंत्री के स्टैंडी सेल्फी प्वाइंट पर नागरिकों द्वारा सेल्फी भी ली गई। संकल्प यात्रा के दौरान लोग अपने अनुभव मेरी कहानी मेरी जुबानी’’ साझा किया एवं धरती करे पुकार में कृषको ने अपने अपने अनुभव साझा किए और केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को मुख्य धारा से जोड़ने हेतु विकसित भारत यात्रा का आयोजन किया गया । योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया। विद्यालय के छात्राओ द्वारा मनमोहक संस्कृति  कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी। 

विभिन्न योजनाओ के लाभार्थियों को स्वीकृति-प्रमाण पत्र का वितरण किया गया, जिसमें-मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, निःशुल्क खाद्य सामग्री, घरौनी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मनरेगा जाॅबकार्ड का वितरण व समाज कल्याण विभाग की तरफ से संचालित योजना के तहत प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि, शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, एन0आर0एल0एम0 विभाग, बैंक सम्बन्धी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से सम्बन्धित लगाये गये विभिन्न स्टालों को देखा और विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी भी प्राप्त की। कार्यक्रम में क्षेत्रीय नागरिको द्वारा बढ़ चढ़ कर भागेदारी की गई।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र