कलेक्ट्रेट सभागार में भारतीय संविधान के रचयिता और समाज सुधारक डॉ भीमराव अंबेडकर के 67वे परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने किया चित्र पर किया माल्यार्पण

 कलेक्ट्रेट सभागार में भारतीय संविधान के रचयिता और समाज सुधारक डॉ भीमराव अंबेडकर के 67वे परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने किया चित्र पर किया माल्यार्पण 




फतेहपुर। अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट सभागार में भारतीय संविधान के रचयिता और समाज सुधारक डॉ भीमराव अंबेडकर जी के 67वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर चित्र का माल्यार्पण करते हुए पुष्प अर्पित किए।

उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के रचयिता और समाज सुधारक डॉ. भीम राव अंबेडकर की आज (06 दिसंबर) पुण्यतिथि है। राष्ट्र आज बाबा साहब की पुण्यतिथि मना रहा है। बाबा साहब का पूरा जीवन देश सेवा को समर्पित था। उन्होंने अपना पूरा जीवन दलित वर्ग को समाज में समानता दिलाने के लिए संघर्ष में लगा दिया। उनके विचारों ने लाखों लोगों को प्रेरित किया। उनका स्पष्ट कहना था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो। यह स्वतंत्रता हमें अपनी सामाजिक व्यवस्था को सुधारने के लिए मिली है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का सपना था कि समता मूलक समाज की स्थापना किये बिना राष्ट्र के विकास की कल्पना के बारें में सोच ही नहीं सकते है। हमें बाबा साहब के मार्ग दर्शन पर चलना चाहिए। बाबा साहब को जानने के लिए उनके विचारों को पढ़ने की जरूरत है। बाबा साहब सिर्फ एक नाम ही नहीं एक विचार है। जिन्होंने समाज को हमेशा राह दिखाया है। हमलोगो को उसके बताये रास्ते पर चलना है तभी हम भारत का निर्माण कर सकते है। उन्होंने कहा कि हमे अपने मौलिक अधिकारों/कर्तव्यों का अध्ययन अवश्य करना चाहिए, यह संविधान की देन है कि हम सब लोग स्वतंत्र होकर कार्य कर रहे है। हम सबको जो दायित्व मिले है उनका निर्वाहन पूरी जिम्मेदारी से करे। 

वरिष्ठ कोषाधिकारी, बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी, अपर उप जिलाधिकारी ने बाबा साहब के जीवन पर विस्तार से अपने विचार रखे। 

 इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र