ज़मीनी विवाद में महिला के साथ मारपीट,चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बिंदकी (फतेहपुर)।बकेवर थाना क्षेत्र के रूसी गांव में एक महिला की जमीन पर हो रहे जबरियन निर्माण कार्य का विरोध करने पर उसके ही परिवार के लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज कर व धमकी देकर उसे पीट दिया।
रूसी गाँव निवासी प्रीति देवी पत्नी कृष्ण कुमार अवस्थी ने बकेवर थाने में अपने चार परिवारिक जनों के खिलाफ मुकदमा मुकदमा दर्ज कराते हुए दी गयी तहरीर में बताया कि अंनतराम पुत्र रामआसरे, अनुपम, बालमुकुंद व अविनाश पुत्रगण रामसजीवन उसके ज़मीनी हिस्से पर जबरियन निर्माण करवाकर कब्जे का प्रयास कर रहे थे, जिसका विरोध करने पर उपरोक्त सभी ने मिलकर उसको गालियां देते हुए उसे लाठी-डंडे से पीट दिया और जान से मारने की धमकी भी दी।
थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही की जा रही है।