मारपीट से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बे में गाँव निवासियों ने एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के शाह कस्बा निवासी बाल गोविंद रैदास का 30 वर्षीय पुत्र पंकज रैदास को तीन दिन पूर्व गाँव निवासी शोनु पण्डित और परिहार ने गांव के समीप लात घूंसों से मारपीट दिया था। जिससे वह घायल अवस्था मे नाली के समीप पड़ा हुआ था। परिजनों ने उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पिता बाल गोविंद ने बताया की गाँव निवासी शोनु पण्डित ने हमारी पुत्री को बहला फुसला कर उससे शादी करली जिसका विरोध उसका भाई पंकज किया करता था। उसी खुन्नस के चलते उसने और परिहार ने उसको लात घूंसों से मारपीट कर घायल कर दिया था। जिसका इलाज चल रहा था इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।