निराश्रित गोवंश संरक्षण अभियान से सम्बन्धित वर्चुअल समीक्षा बैठक

 निराश्रित गोवंश संरक्षण अभियान से सम्बन्धित  वर्चुअल समीक्षा बैठक



बाँदा - आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बाँदा बाल कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में  कैम्प कार्यालय में अवशेष निराश्रित गोवंश संरक्षण अभियान से सम्बन्धित मण्डल के सभी जनपदों के अधिकारियों की वर्चुअल समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

1. आयुक्त महोदय द्वारा निराश्रित गोवंश संरक्षण हेतु गोवंश आश्रय स्थलों के नव निर्माण एवं विस्तारिकरण की जनपदवार समीक्षा की गयी जिसमें नगर/ग्रामीण क्षेत्र में लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति न किये जाने पर स्पष्ट निर्देश दिये गये है कि लक्ष्य के सापेक्ष निर्माण विस्तारिकरण शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाये।

2. आयुक्त महोदय द्वारा संरक्षित / सुपुर्दगी में दिये गये गोवंश के भरण पोषण की अवशेष धनराशि एक सप्ताह में पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये हैं साथ ही सहभागिता में दिये गये गोवंशो का सत्यापन पूर्ण कराकर उनके भरण पोषण की धनराशि का भुगतान किया जायें।

3. संरक्षण के लिये जनपद चित्रकूट एवं हमीरपुर में लक्ष्य के सापेक्ष कम संरक्षण किया गया है अतः महोदय द्वारा जनपद में समस्त निराश्रित गोवंश जो सडकों में है उसे निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर लिया जाये। खेत, खलिहान एवं सड़क में कोई भी गोवंश विचरण करता न पाया जाये।

4. आयुक्त महोदय समस्त मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि संरक्षित गोवंश को सर्द हवा, ठण्ड से बचाने हेतु तत्काल व्यवस्था की जाये साथ ही जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा की गयी व्यवस्था का निरीक्षण भी करवा लिया जाये। किसी अप्रिय परिस्थिति या मेरे द्वारा निरीक्षण करने पर व्यवस्था में कमी पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

सभी लोग पूर्ण मनोयोग से संरक्षित गोवंश की व्यवस्था सेवा कार्य करें जिससे पूण्य लाभ प्राप्त होगा।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र