भाकियू अराजनैतिक गुट का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा, मौके पर पहुंची नायब तहसीलदार
यूनियन के लोगों ने दी चेतावनी, मांग पूरी होने के बाद ही समाप्त होगा धरना
बिंदकी फतेहपुर।विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक गुट का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा हालांकि मौके पर नायब तहसीलदार पहुंची यूनियन के लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगे पूरी होगी और वह धरना प्रदर्शन समाप्त कर दें लेकिन यूनियन के लोगों ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी धरना प्रदर्शन जारी रहेगा और आवश्यकता पड़ने पर चक्का जाम भी किया जाएगा।
बताते चलें कि विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर के कुंवरपुर रोड स्थित मंडी समिति में भारतीय किसान यूनियन राजनीतिक गुट द्वारा शनिवार को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया था यूनियन के लोगों की मांग है कि धान व्यापारियों द्वारा जो टीडीएस एवं सिक्स आर के नाम में जो कटौती की जाती है वह बंद हो फिरोजपुर गांव में बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति लगवाने की मांग की जा रही है रण मस्तपुर गांव के समीप रिंद नदी में पुल बनवाने की मांग भी की जा रही है नहरों की सफाई करने की भी मांग की गई रविवार की शाम करीब 4:00 बजे नायब तहसीलदार प्रतिमा द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची नायब तहसीलदार ने यूनियन के लोगों को मांग पूरी करने का आश्वासन देते हुए कहा कि वह लोग धरना प्रदर्शन समाप्त कर दें लेकिन यूनियन के लोगों ने पहले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया तथा अन्य समस्याएं भी पहले हल करने की मांग किया अधिकारियों के लोगों के बीच जब बात नहीं बनी तो धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहा यूनियन के लोगों ने चेतावनी दिया कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो मंगलवार को चक्का जाम भी किया जाएगा इस मौके पर यूनियन के तहसील प्रचार मंत्री सुखीराम खजुहा ब्लॉक अध्यक्ष अंगद सिंह के अलावा बृजेंद्र सिंह चंद्रभान राजू रामदुलारी रामनाथ राजकुमारी देवी वीरेंद्र विमल संतोष तथा अजय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।