जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा विद्या त्रिपाठी इंटर कॉलेज एवं राजकीय पॉलिटेक्निक में करियर काउंसलिंग कार्यशाला का किया गया आयोजन
फतेहपुर।जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा विद्या त्रिपाठी इंटर कालेज, फतेहपुर एवं राजकीय पालीटेक्निक, फतेहपुर में कॅरियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें अभिषेक पंकज, डा. संजीव मिश्रा एवं श्री शशॉक पान्डेय, प्रभारी कॅरियर काउन्सिलिंग जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा विद्यालय के 161 छात्राओं को उच्चशिक्षा के बाद अवसर, स्वतः रोजगार, जीवन में अनुशासन का महत्व, समय के प्रबंधन, एक दिवसीय परीक्षाओं की तैयारी, कॅम्प्यूटर की उपयोगिता एवं भारत सरकार राज्य सरकार की स्वतः रोजगार से सम्बन्धित योजनाओ के बारे में विस्तार से जानकारी के साथ ही प्रतिभागियों की कॅरियर सम्बन्धी जिज्ञासाओ का समाधान किया गया। शशॉक पान्डेय द्वारा विभाग के पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in एवं www.ncs.gov.in की उपयोगिता केबारे में भी बताया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज यादव व श्रीमती राजकुमारी सोनी द्वारा की गयी।