बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत नव भारतीय शिक्षा निकेतन विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
फतेहपुर।महिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत नव भारतीय शिक्षा निकेतन विद्यालय पीरनपुर जनपद फतेहपुर में जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम किया गया। विद्यालय में उपस्थित सभी बालिकाओ को शासन द्वारा संचालित 1090, 181, 1098, 102, 108, 112 आदि समस्त टोल फ्री नम्बरों की जानकारी दी गयी, एवं इस टोल फ्री नम्बरों की विशेषता को बारीकी से बाक्षिकाओ को बताया गया । जन जागरूकता के दौरान विद्यालय में उपस्थित बालिकाओं को गुड टच बैंड टच की जानकारी उपलब्ध कराते हुये महिला कल्याणकारी योजनाओ जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, निराक्षित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कोविड व सामान्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही इन योजनाओ को जनमानस तक पहुंचाने का आग्रह किया गया जन जागरुकता के दौरान श्रीमति पूनम तिवारी महिला कल्याण अधिकारी, श्रीमति सरिता भारती जिला समन्वयक, प्रधानाध्यापक व समस्त टीचर स्टाफ मौजूद रहे।