सन्दिग्ध अवस्था मे महिला ने खाया ज़हरीला पदार्थ, इलाज के दौरान मौत
फतेहपुर। जाफरगंज थाना क्षेत्र के कोरवल मजरे धौरारा गाँव में संदिग्ध अवस्था मे महिला ने ज़हरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कोरवल मजरे धौरारा गाँव निवासी विपिन कुमार की 30 वर्षीय पत्नी गायत्री देवी ने संदिग्ध अवस्था मे घर के अंदर ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो तुरन्त उसको इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतिका के पिता बाँदा जनपद के तेंदवारी थाना क्षेत्र के बेंदा घाट निवासी ने बताया की हमारी बेटी की शादी 8 जून 2017 में हुई थी। जिसके दो बच्चे है एक पुत्री दिव्यांशी 4 वर्ष और पुत्र मनमोहन 7 माह का है। जबकि मृतिका के पिता श्री लाल ने किसी तरह का कोई अरोप नहीँ लगाया।