देवमई मेला में हजारों दर्शकों ने बड़ी मात्रा में की खरीदारी

 देवमई मेला  में हजारों दर्शकों ने बड़ी मात्रा में की खरीदारी




15 दिसंबर तक निरंतर चलेगा मेला


बिंदकी फतेहपुर।देवमई गांव में बूढ़ेश्वर महादेव के विशाल 77वें मेले में आज रात्रि शनिवार को कंस वध का मंचन किया जाएगा। मेला 15 दिसम्बर तक अपने भरपूर अंदाज में चलेगा । इस दौरान भगवान श्री कृष्ण कंस के पुतले का वध किया। मेले में दूर दूर से लोगों का तांता लगा है। झूलों का बखूबी से बच्चें, महिलाएं आनंद ले रही है। 5 व 10 रुपये हरमाल की खरीदारी में लोगों का खासा असर दिखाई पड़ रहा है, ज्यादातर सस्ती हरमाल की दुकानों में भीड़ देखने को मिल रही है। सुरक्षा के नजरिये से पीएससी के जवानों की तैनाती की गई है। मनचलों पर कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है । खास कर महिलाओं के सुरक्षा की बात करे तो पुलिस की गस्ती हर तरफ चौकन्ना है।

इस मौके पर मेला कमेटी के सदस्यों द्वारा मेले की व्यवस्थाओं का बेहतर प्रतिबंध किया जा रहा है । इसमें भारी संख्या में पहुंचे पुरुष व महिलाओं ने खरीदारी की। मंचन के दौरान भगवान श्री कृष्ण के रूप में कलाकार ने कंस के पुतले का वध किया। कलाकारों ने मंचन के दौरान कंस वध के साथ अन्य लीलाओं का मंचन किया। इस मौके पर दर्शकों ने मेले बढ़-चढ़कर खरीदारी की । दर्शकों ने मेले में चाट, बतासे, आइसक्रीम, बर्गर, चाऊमीन खा कर झूले का भी जमकर लुत्फ उठाया।

इस अवसर पर मेला कमेटी संयोजक ग्राम प्रधान दिनेश उर्फ गुरु पासवान, मेला अध्यक्ष मान सिंह, मेला संचालक रामचंद्र पांडे, आदि लोग मौजूद रहे और मेला व्यवस्था का जायजा लेते रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
एक महीने पहले चोरी हुई बोलेरो गाड़ी,पुलिस ने नहीं दर्ज की कोई एफआईआर
चित्र
असोथर पुलिस ने नहर से अज्ञात महिला का बहता हुआ शव किया बरामद,जांच पड़ताल जारी
चित्र
घर में बंधक बना तमंचे की नोक पर युवती से युवक ने किया दुष्कर्म
चित्र
बाबा जी से फोन का रिश्ता आखिर क्या कहलाता है!... मोबाइल को लेकर नागा संन्यासियों के अपने-अपने तर्क*
चित्र