समाधान दिवस के अवसर पर बिंदकी तहसील में फरियादियों की समस्या सुनने के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने महरहा बृहद गौ संरक्षण केंद्र का किया निरीक्षण
फतेहपुर।मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में तहसील बिन्दकी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग किया गया। समाधान दिवस में आये हुये शिकायतकर्ताओ के प्रार्थना पत्र पर सम्बन्धित विभाग के उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को उचित कार्यवाही करते हुये समस्या के निस्तारण के निर्देश दिये गये।
समाधान दिवस के उपरान्त विकास खण्ड मलवां के महरहा वृहद् गौ संरक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी, वि०ख० मलवां नायब तहसीलदार एवं पंचायत सचिव श्री अवधलाल उपस्थित रहे। गौशाला में वर्तमान में 193 गौवंश संरक्षित है। चारा-भूसा का स्टॉक उपलब्ध पाया गया। संरक्षण केन्द्र में गोबर का ढेर लगा पाया गया जिसके कारण साफ-सफाई की कमी दिख रही थी। गोबर के ढेर के कारण वर्तमान में वर्षा होने से कीचड़ एवं संक्रामक बीमारियों की भी सम्भावना है। उपस्थित सचिव को वर्मी कम्पोस्ट बनवाकर गौशाला को स्वावलंबी बनाने एवं गोबर के उचित निस्तारण के निर्देश दिये गये। बताया गया कि पानी भरा होने के कारण चारे की बुवाई नहीं की गयी है। ठंड के दृष्टिगत गौवंशों को शीतलहर से बचाने के लिये 100 बोरे मंगाये गये है एवं शीघ्र ही और आने है। बीमार गौवंशो के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश दिये गये।
तत्पश्चात् विकास खण्ड मलवा के ही ग्राम ओखरा कुंवरपुर में अन्नपूर्णा योजनान्तर्गत निर्माणाधीन केयर प्राइस एवं जन सुविधा केन्द्र का निरीक्षण किया गया। मौके पर निर्माण कार्य बंद पाया गया। सीआईबी बोर्ड लगा हुआ है। भवन में रैम्प एवं सीढ़िया नहीं बनी है। सचिव शुभम पाण्डेय द्वारा बताया गया कि निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। कुछ कार्य शेष है, जो 01 सप्ताह में पूर्ण करा लेंगे। अवशेष निर्माण कार्य को शीघ्र गुणवत्तापरक रूप से पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।