बिंदकी कस्बे पहुंची विश्व शांति धम्म साइकिल यात्रा

 बिंदकी कस्बे पहुंची विश्व शांति धम्म साइकिल यात्रा



बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण


बिंदकी फतेहपुर।जनपद के विभिन्न स्थानों में घूमते हुए विश्व शांति धम्म साइकिल यात्रा कस्बा पहुंची। कस्बे के अंबेडकर चौराहे में भारत रत्न संविधान निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर यात्रा में चल रहे लोगों ने माल्यार्पण किया।

मंगलवार को नगर के अंबेडकर चौराहे में विश्व शांति धम्म साइकिल यात्रा पहुंची। यात्रा में चल रहे लोगों ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर मौजूद डॉ बाबासाहेब अंबेडकर मिशन भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट बौद्ध प्रिय गौतम ने कहा कि यह साइकिल यात्रा डॉ बाबासाहेब अंबेडकर मिशन भारत द्वारा निकाली गई है यात्रा की शुरुआत 4 दिसंबर को अंबेडकर पार्क फतेहपुर से हुई थी यह यात्रा सहेली कोरवा होते हुए बिंदकी कस्बे पहुंची है। बुधवार को छिवली गांव में बाबा साहेब अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया जाएगा। इसके बाद पाली खेड़ा होते हुए अल्लीपुर होते हुए यह साइकिल यात्रा डॉ अंबेडकर पार्क फतेहपुर में 7 दिसंबर को समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि बाबा साहेब अंबेडकर के 6 दिसंबर 1956 के परि निर्वाण दिवस को डॉ बाबासाहेब अंबेडकर मिशन भारत द्वारा विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया जा रहा है इस मौके पर राष्ट्रीय धम्म यात्री डॉ भैरव प्रसाद तथा बाबा साहेब अंबेडकर मिशन भारत के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती तथा सावित्री बौद्ध के अलावा बौद्ध रमेश गौतम छोटेलाल राम अवतार रामराज राम प्रसाद रामकिशोर बसंत लाल धर्मपाल रामदेव छोटे लाल अंकित राम अवतार व मनीराम आदि रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र