भगवान का चरित्र सुनकर भाव विभोर हुए लोग

 भगवान का चरित्र सुनकर भाव विभोर हुए लोग



पलरा गांव का 70 वां रामलीला महोत्सव संपन्न

 

बांदा - पलरा गांव में लगातार 70 साल से अनवरत रामलीला का मंचन करवाया जा रहा है भीषण ठंडी को देखते हुए भगवान के धनुष यज्ञ और रावण बाणासुर संवाद की रामलीला मंचन का आयोजन दिन में करवाया गया जिसको लेकर के आज बेहद खुली हुई धूप निकलने के चलते भारी संख्या में ग्रामीण और आसपास के गांव के लोग रामलीला में भगवान श्री राम की लीला आनंद उठाने के लिए पलरा गांव पहुंचे,ग्राम देवता खेरापति मंदिर प्रांगण पर चल रही रामलीला के समापन दिवस पर आज भगवान श्री राम के दूल्हा बने स्वरूप के दर्शन के लिए सैकड़ो की तादाद में ग्रामीण व क्षेत्र वासी उम्र पड़े। भगवान राम ने शिव धनुष को भंजन करते हुए माता सीता के साथ विवाह बंद हुआ तो उसके बाद परशुराम और लखन लाल का संवाद सुनकर लोग भाव विभोर दिखे। जहां सीता और जनक का विलाप देखकर माता और बहनों के आंसू निकल पड़े तो वही रावण बाणासुर संवाद में वीर रस के दोहों के साथ कलाकारों का मंचन को देखकर कर का मिक्सर पर मौजूद श्रद्धालु रोमांचित दिखे। वीजा कार्ड कोहरे और सर दावों के बीच रामलीला के समापन दिवस का कार्यक्रम दिन में करने का कमेटी और ग्रामीणों ने निर्णय लिया था जिसका प्रभाव साफ तौर पर देखने को मिला खिली धूप के बीच बच्चे बूढ़े ग्रामीण महिलाएं सभी रामलीला का मंचन देखने के लिए पहुंच गए और भारी भीड़ मौजूद हो गई।

उत्तर प्रदेश क्षेत्र के कोने-कोने से पधारे कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय दिखाते हुए बुंदेलखंडी भाषा में रामायण समझाने का प्रयास किया। साथी आयोजन के दौरान भगवान श्री राम लाल की जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा और अपने मूल जन्म स्थल पर विराजमान होने को लेकर बार-बार जयकारों से गुंजमान होता रहा मंच और प्रांगण। कार्यक्रम का आयोजन मुक्त तौर पर रामलीला कमेटी खेरापति के सदस्य प्रमुख तौर पर भोला प्रसाद मिश्रा,राजीव मिश्रा, कमलेश तिवारी,आशीष मिश्रा(अधिवक्ता)मंडल महामंत्री भाजपा ,श्याम तिवारी, महेश तिवारी, सौरभ तिवारी, राजा तिवारी,अरुण मिश्रा,राघव तिवारी,कामता मिश्रा, रामदास यादव, सरोज वर्मा,गौरव तिवारी,श्यामू तिवारी, सुशील तिवारी,योगेश मिश्रा, अनुराग तिवारी,मयंक तिवारी,राधेश्याम तिवारी,राकेश मिश्रा, छेद्दू शर्मा, शंकर तिवारी, मुन्ना पटेल प्रधान, कुलदीप सिंह पटेल भोले,शैलेंद्र सिंह पटेल भूरा,विमलेश पटेल,चुन्नू तिवारी,मंझला तिवारी, कल्लू गुप्ता,श्रीदास यादव, लोली साहू,बंटू तिवारी,गया भाई,विजय भाई समेत ग्रामीणों की मदद से रामलीला संपन्न हुआ है। रामलीला देखने के लिए गांव समेत सहूरपुर,बिछवाही, नरी,पिपरहरी,गुगौली, समेत कई गांव के श्रद्धालु रामलीला देखने के लिए पलरा में मौजूद रहे

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र