बंद पड़े मकान में मिला मजदूर का शव

 बंद पड़े मकान में मिला मजदूर का शव



घर से मजदूरी के लिए बहुआ निकला था युवक


फतेहपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर का शव बंद पड़े मकान के बरामदे में पड़ा मिला। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के अकिलाबाद ग़ांव निवासी भानु प्रताप सिंह उर्फ गोली सिंह (45) का शव बहुआ कस्बे के कृष्णा नगर (पूर्वी) मोहल्ले के बंद पड़े मकान के बरामदे में तख्त में पड़ा मिला। मकान बहुआ कस्बे के राजनगर मोहल्ला निवासी राम नारायण का है। जो बंद रहता है। मृतक बहुआ कस्बे में ईंट भट्ठों से ट्रकों में ईंटे लादने का काम करता था। मजदूर की मौत से पत्नी अनीता देवी का रो रोकर हाल बेहाल है। मृतक के दो पुत्र बिल्लू सिंह और सनी सिंह हैं। मृतक बुधवार को अकिलाबाद स्थित अपने घर से 11 बजे मजदूरी के लिए बहुआ के लिए निकला था और रात में घर वापस नही लौटा। सुबह 10 बजे बहुआ के कृष्णा नगर पूर्वी मोहल्ले में राम नारायण के बंद पड़े मकान के बरामदे में मजदूर का शव पड़ा हुआ मिला। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि मजदूर की मौत ठंड से होना प्रतीत हो रही है।

----------------------------------------------------------------------------------

ससुर की अश्लीलता का विरोध करना महिला को पड़ा महंगा

- पति, ससुर व देवर ने मिलकर महिला को पीटा, भर्ती

फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मदारीपुर कला में ससुर की अश्लील हरकतों का विरोध करना एक महिला को महंगा पड़ गया। महिला के पति, ससुर व देवर ने मिलकर लाठी-डंडांे से पीट-पीटकर बेदम कर दिया। जिसे मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया।

जानकारी के अनुसार मदारीपुर कला गांव निवासी चंद्रपाल लोधी की पत्नी सरजू देवी को ससुर, देवर व पति ने लाठी-डंडांे से पीट-पीटकर बेदम कर दिया जिसे मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। इलाज के दौरान पीड़िता ने बताया कि उसका ससुर छोटेलाल उसके साथ कई बार बुरी नियत से अश्लील हरकतें करता था। इस बात की जानकारी उसने पति को दी। लेकिन उसने टाल दिया। कल ससुर उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा तो उसने विरोध किया। जिस पर पति व देवर श्रीपाल ने उसे लाठी-डंडांे से पीट दिया। जिससे उसका बांया हाथ टूट गया है। हालांकि पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

----------------------------------------------------------------------------------

चार पहिया वाहन की टक्कर से युवक घायल

फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के जसराजपुर के समीप गुरूवार की दोपहर चार पहिया वाहन की चपेट में आ जाने से बुलेट सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुयी है।

जानकारी के अनुसार हथगाम थाना क्षेत्र के आलीमऊ मजरे मऊपारा गांव निवासी रामसुमेर का 28 वर्षीय पुत्र वेद प्रकाश अपनी बुलेट से खागा किसी काम से जा रहा था। जब वह जसराजपुर पहुंचा तभी तेज रफ्तार आ रही चार पहिया ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। बगल से निकल रहे बोलेरो सवार ने घायल को अपने वाहन में लादकर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया और परिजनों को सूचित कर दिया।

टिप्पणियाँ