जूता फटने पर वकील ने शोरूम को भेजा नोटिस, मांगा हर्जाना

 जूता फटने पर वकील ने शोरूम को भेजा नोटिस, मांगा हर्जाना



कहा- मैं साले के लड़के की शादी में नहीं जा पाया



 फतेहपुर। जिले में अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जूता खरीदने वाले वकील ने दुकानदार को नोटिस भेजते हुए इलाज में खर्च हुए रुपए के साथ-साथ जूते की रकम वापस करने की मांग की है. ऐसा न करने पर कोर्ट के माध्यम से अपने हक के लिए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. पीड़ित के मुताबिक जूता फटने के कारण वह अपने साले के लड़के की शादी में नहीं जा पाया, जिससे वह मानसिक रूप बीमार हो गया और हालत नाजुक होने पर अपना इलाज कानपुर स्थित एक निजी अस्पताल में कराया।

मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के कमला नगर, कलेक्टरगंज का है, जहां के रहने वाले ज्ञानेंद्र भान त्रिपाठी जो पेशे से वकील हैं, वह अपने साले के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए शहर स्थित बाटा के शोरूम से 21 नवंबर को एक जोड़ी जूता खरीदा. पीड़ित द्वारा ऑनलाइन पेमेंट भी किया गया था. जिसकी पक्की रशीद भी दुकानदार द्वारा दी गई थी. जूते की 6 महीने की गारंटी भी बताई गई थी, लेकिन चार से पांच दिनों में ही जूता फट गया. जिसके कारण पीड़ित अपने साले के लड़के की शादी में उपस्थित नहीं हो पाया. इसी कारण वह मानसिक तनाव में आकर बीमार पड़ गया. जिसका इलाज कानपुर के एक निजी अस्पताल में कराया गया.

पीड़ित का दावा है कि इलाज में 10 हजार रुपए का खर्च आया है. जब पीड़ित मानसिक रूप से स्वस्थ हुआ तो उसने 19 जनवरी 2024 को अपने वकील साथी के माध्यम से दुकानदार को नोटिस भेजा. 15 दिनों के अंदर इलाज में खर्च हुए 10 हजार रुपए, रजिस्ट्री का 2100 रुपए और के जूते का 1200 रुपए वापस करने की मांग की है. ऐसा न करने पर कोर्ट के माध्यम से अपने हक के लिए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शाखा में दबंगों ने एक परिवार के चार लोगों को किया लहूलुहान
चित्र
त्रिलोकीपुर में जिलाधिकारी ने धान की क्राप कटिंग व कार्रवाई मढाई
चित्र
मिट्टी खनन का कारोबार खनन माफिया बेखौफ प्रशासन मौन
चित्र
हुसैनगंज रोड में संचालित है, अवैध अभिषेक मेडिकल सेंटर की आड़ में संचालित होता है नर्सिंग होम
चित्र
महिला शिक्षा मित्र ने हेडमास्टर पर लगाए गंभीर आरोप
चित्र