बाइकों की भिड़ंत में अधेड़ की मौत

 बाइकों की भिड़ंत में अधेड़ की मौत


फतेहपुर। चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरिजनपुर के समीप शनिवार की देर शाम बाइकों की भिड़ंत में एक 50 वर्षीय अधेड़ की घटनास्थल पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भिखनीपुर गांव निवासी महादेव का पुत्र चिरंजीव निमंत्रण में कहीं गया था। रात लगभग आठ बजे वापस आते समय जब वह हरिजनपुर गांव के पास पहुंचा तभी सामने से तेज रफ्तार आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाबत जानकारी मृतक के साले रामलोचन ने दी।

----------------------------------------------------------------------------------

चार दिन से लापता महिला का कुएं से शव बरामद

फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मदारीपुर में चार दिन से लापता 50 वर्षीय महिला का शव गांव के समीप कुएं से ग्रामीणों की सूचना पर बरामद कर विच्छेदन गृह भेजा है।

जानकारी के अनुसार मदारीपुर गांव निवासी स्व. कल्लू लोधी की पत्नी रामश्री 17 जनवरी को अचानक लापता हो गई थी। उधर परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग न लगा। जिस पर पुत्र पप्पू ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शनिवार की शाम लगभग चार बजे चरवाहों की जानकारी पर पुलिस ने पहुंचकर गांव वालों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाल विच्छेदन गृह भेजा। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पुत्र पप्पू ने बताया कि मां की पीठ में दो साल से फोड़ा निकला था। काफी इलाज कराया गया लेकिन कोई फायदा न हुआ। आये दिन वह घर पर कहीं थी कि वह आत्महत्या कर लेगी। पुत्र के अनुसार मां ने कुएं में कूदकर आत्महत्या की है।

----------------------------------------------------------------------------------

महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान

फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मवइया में शनिवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में 36 वर्षीय महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

जानकारी के अनुसार मवइया गांव निवासी स्व. झल्लर की पत्नी सरोज देवी ने शनिवार की शाम मानसिक तनाव के चलते जहर खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे लेकर अस्पताल ले जाने लगे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के भाई शिव बहादुर निवासी माचा थाना तिंदवारी जनपद बांदा ने बताया कि उसका साला झल्लर बाहर नौकरी करता था और उसकी बहन को अक्सर उसका देवर श्यामू की देखरेख में रहती थी। गांव वालों के कहने पर झल्लर मानसिक तनाव में आ गया और तीन साल पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। उसका कहना है कि झल्लर की मौत के बाद बहन देवर श्यामू के साथ रहने लगी और कुछ माह पूर्व जब उसकी शादी कहीं और लग गई तो उसने बहन को छोड़ दिया। जिसके चलते उसने घटना को अंजाम दिया है।

----------------------------------------------------------------------------------

डिवाइडर से टकराई कार, भाई-बहन समेत तीन घायल

फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर एनएच-2 में रविवार की सुबह अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिसमें भाई-बहन समेत तीन लोग घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां भाई-बहन की हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रांत के थाना बड़ी बाजार गांव चिरमिरी निवासी रामचरित्र की पुत्री अनीता 32 वर्ष को कैंसर हो गया था। जिस पर भाई अनिल कुमार व गांव का ही विकास पुत्र राजू कार से झारखंड से उत्तराखंड पतंजलि सेंटर जा रहे थे। वाहन जैसे ही रामपुर के समीप पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर वाहन डिवाइडर से टकराकर पलट गया। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गयें सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने तीनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने अनिल व उसकी बहन की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।

-----------------------------------------------------------------------------------

अलाव तापते महिला झुलसी

फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम यादगारपुर में रविवार की सुबह अलाव तापते समय 28 वर्षीय महिला बुरी तरह झुलस गई जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार यादगारपुर गांव निवासी छोटेलाल की पत्नी रामदेवी आज सुबह घर के सामने अलाव ताप रही थी। तभी अचानक उसकी साड़ी में आग लग गई। जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। परिजनों ने जल्दी जल्दी आग बुझाई और तत्काल सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

------------------------------------------------------------------------------------

नीलगाय से टकराकर बाइक सवार भाई घायल

फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के चुरियानी के समीप रविवार की दोपहर सड़क पार कर रही नीलगाय बुलेट बाइक के सामने आ गई जिससे सगे भाई घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार बांदा जनपद के थाना बिसंडा गांव कैरी निवासी रामकृपाल का 45 वर्षीय पुत्र रमाकांत गुजरात में बीएसएफ का जवान है। बताते हैं कि वह अपने भाई राजा बाबू के साथ रायबरेली जनपद के लालगंज तिलक समारोह में गये थे। आज दोपहर वापस लौटते समय जैसे ही यह लोग चुरियानी के समीप पहुंचे तभी अचानक सड़क पार कर रही नीलगाय ने छलांग लगा दी। जिससे वह बुलेट में आकर गिर गई जिससे बाइक सवार दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

------------------------------------------------------------------------------------

छत से गिरकर महिला जख्मी

फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मान सिंह का पुरवा मजरे मिश्रामऊ में रविवार की सुबह छत पर धनिया फैलाने गई 45 वर्षीय महिला नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी। उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार मान सिंह का पुरवा मजरे मिश्रामऊ निवासी हरिश्चंद्र की पत्नी संगीता देवी आज सुबह नौ बजे छत पर धनिया फैला रही थी तभी अचानक पैर फिसल जाने से वह नीचे गिर गई जिसके कारण वह बुरी तरह घायल हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुची सरकारी एबुलेंस ने घायल महिला को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

-----------------------------------------------------------------------------------

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र