राशन की दुकान में लगी भीषण आग

 राशन की दुकान में लगी भीषण आग



दुकान का सारा सामान जलकर खाक


फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया आग पर काबू


पीड़ित ने अराजकतत्वों पर आग लगाने का लगाया आरोप


फतेहपुर।एक परचून की दुकान में भीषण आग लग गई आग लगने से पास ही एक झोपड़ी भी जलकर राख हो गई।सूचना पर पहुची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया।पीड़ित दुकानदार ने अराजकतत्वों पर दुकान में आग लगाने का आरोप लगाया है।वही पुलिस ने इस मामले में कहा कि उनको कोई जानकारी नहीं है।

जिले के ललौली थाना क्षेत्र के सिधांव गांव के रहने वाले श्रवण देर रात 9 बजे के आस पास दुकान बंद कर घर चला गया।कुछ देर बाद उसकी परचून की दुकान में आग लगने की जानकारी हुई तो मौके पर पहुचा जहां आग ने विकराल रूप धारण करते हुए दुकान के साथ बगल में बनी झोपड़ी को भी आगोश में ले लिया।ग्रामीणों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया।इसी बीच ग्रामीण के सूचना पर पहुची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन जबतक दुकान का सब कुछ जलकर खाक हो गया।

पीड़ित दुकानदार श्रवण ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के कुछ अराजकतत्वों ने दुकान में आग लगाई है।आग लगने से दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया है।इस मामले में थाना प्रभारी तारकेश्वर राय से जब फोन पर बात किया गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें आग लगने की सूचना मिली है और जानकारी किया जा रहा है।

टिप्पणियाँ