बकेवर थानाध्यक्ष ने सुनी जनसमस्याएं, किया गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण
बिंदकी।थाना बकेवर में थानाध्यक्ष ने आए हुए फरियादियों की समस्याएं सुनीं। थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया की आज जनसुनवाई के दौरान आए शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया जा रहा है। अन्य विभागों की समस्याओं को निस्तारण के लिए सम्बंधित विभागों को भेजा जा रहा है। जनसुनवाई के दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रभुनाथ, उपनिरीक्षक प्रकाश दोहरे, उपनिरीक्षक उमेश पाण्डेय, उपनिरीक्षक अखिलेश यादव सहित सभी हल्का कांस्टेबल भी मौजूद रहे।