अज्ञात शव का 72 घंटे बाद पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
फतेहपर। मलवा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर रोड हादशे में एक ब्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास में लगी थी। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर चितौरा के समीप अज्ञात वाहन लगभग 50 वर्षीय अज्ञात ब्यक्ति को टक्कर मारते हुए निकल गया। वाहन की टक्कर से अधेड़ गम्भीर रूप से घायल हो गया। जब तक उसको कही इलाज के लिए लेकर जाते उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास में लगी थी। 72 घण्टे बाद भी मृतक की शिनाख्त न होने पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया।