बाइक मैकेनिक का खेत में मिला हत्यायुक्त शव,परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

 बाइक मैकेनिक का खेत में मिला हत्यायुक्त शव,परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप




फतेहपुर।एक बाइक मैकेनिक का शव गांव के बाहर खेत में हत्यायुक्त मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर लग गई।सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के सेमरा मानपुर गांव के रहने वाले जागेश्वर पाल का 25 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार पाल जोकि बाइक मैकेनिक है और हथगाम कस्बे में दुकान खोले हुआ है।बीती दिन बुधवार की शाम 7 बजे दुकान बन्दकर बाइक से घर के निकला लेकिन घर नही पहुचा और मोबाइल फोन भी बन्द होने से परिवार के लोग सुबह खोजबीन शुरू करते हुए थाना जा रहे थे।तभी गांव के बाहर सड़क पर बाइक खड़ी मिली तो परिवार के लोग आस पास तलाश करने लगे।करीब 5 सौ मीटर पर मोबाइल मिला और खेत में मुकेश का शव पड़ा था।

परिजनों के सूचना पर पहुची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।युवक का शव मिलने की सूचना पर खागा डीएसपी मौके पर पहुचे।

मृतक के पिता जागेश्वर पाल ने बेटे की हत्या कर शव खेत में फेंकने का आरोप लगाते हुए पुलिस को अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि एक युवक का शव खेत में मिला है परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

टिप्पणियाँ