खनन माफिया सक्रिय, एनजीटी के नियमों को ताक पर रखकर हो रहा मौरंग का अवैध खनन

 खनन माफिया सक्रिय, एनजीटी के नियमों को ताक पर रखकर हो रहा मौरंग का अवैध खनन



प्रशासन अवैध मौरंग खनन पर अंकुश लगाने में नाकाम


फतेहपुर ।ललौली थाना क्षेत्र के ओती  में संचालित मोरंग खदान में भारी मात्रा में प्रतिबंधित मशीनों का प्रयोग कर नदी की बीच धारा में कई फुट नीचे से अवैध खनन बदस्तूर जारी है। एनजीटी के नियमों को माफियाओं द्वारा लगातार चुनौती दी जा रही है। यमुना नदी में संचालित इन खदानों में जल धारा को रोककर अवैध खनन किया जा रहा है। यहां से रात-दिन बेखौफ मोरंग माफिया सैकड़ो ओवरलोड ट्रकों को निकालते हैं। जिससे करोड़ों के मिलने वाले राजस्व की क्षति के साथ सड़को का भी सत्या नाश हो रहा है।


👉  *एनजीटी के नियमों को ताक में रखकर होता है खनन*


एनजीटी के अनुसार, किसी भी मौरंग खदान में नदी के बीच में खनन नहीं किया जाएगा, सिर्फ नदी के किनारे स्थित मौरंग को ही उठाया जाएगा, पोकलैंड जैसी भारी मशीनों का प्रयोग खनन कार्य में नहीं किया जाएगा। खनन के दौरान यह ध्यान रखा जाएगा कि खनन से जलीय-जीवों और पर्यावरण को कोई नुकसान न हो। साथ ही साथ तीन मीटर से अधिक गहराई से मोरंग की निकासी नहीं की जाएगी। लेकिन आलम यह है कि मोरंग माफिया लगातार इन नियमों को चुनौती देकर अवैध खनन में मस्त हैं। 


👉 *खनन से नदी का बदल रहा है स्वरूप*


ललौली क्षेत्र के ओती में अवैध खनन आम लोगों के जीवन में परेशानी का सबब बन रहा है। इससे न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि यहां के जल स्तर को और नीचे पहुंचाया जा रहा है। खनन से नदियों का वाटर लेवल कम होने से अधिकांश गांवों और कस्बो में पीने के पानी की किल्लत का सामना भी करना पड़ रहा है। साथ ही साथ नदियों में स्थित जलीय जीव-जंतु और औषधीय वनस्पतियां भी नष्ट हो रही हैं। बावजूद इसके क्षेत्र में अभी भी खनन माफिया प्रशासन की आंखों में धूल झोककर यमुना नदी का अस्तित्व बिगाड़ने में लगे हैं। शिकायतों के बाद भी जिला प्रशासन अवैध खनन मौरंग खनन माफियाओं पर अंकुश लगने में नाकाम साबित हो रहा है!?

टिप्पणियाँ
Popular posts
वयोवृद्ध समाजसेवी बाबा राममूर्ति महाराज के निधन से शोक कि लहर,अंत्येष्ठी में उमड़ा जनसैलाब
चित्र
चकबंदी न्यायालय का पेशकार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
चित्र
ग्रा.प.ए. की जिला व नगर इकाई के संयुक्त तत्वाधान में धूमधाम से मनाई गई विद्यार्थी जयंती
चित्र
जनपद न्यायाधीश ने जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
राजकीय महिला महाविद्यालय में निर्धन छात्रा सहायता प्रकोष्ठ के अंतर्गत निर्धन छात्राओं को सहायता प्रदान की गई
चित्र