स्वीप के अंतर्गत सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खुशवंत राय नगर में मतदाता जागरूकता अभियान व पोस्टर प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

 स्वीप के अंतर्गत सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खुशवंत राय नगर में मतदाता जागरूकता अभियान व पोस्टर प्रतियोगिता का किया गया आयोजन




फतेहपुर।"वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम"इस भावना को हृदय में रखकर स्वीप के अंतर्गत जिलाधिकारी श्रीमती सी इंदुमतीके मार्गदर्शनानुसार स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान व मतदाता जागरूकता पोस्टर प्रतियोगिता सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज ख़ुशवक्तरायनगर में आयोजित कराई गई।डॉ अनुराग द्वारा बच्चों के माध्यम से अभिभावकों,रिश्तेदारों व पड़ोसियों को मतदान हेतु प्रेरित करने के साथ साथ अन्य लोगों को प्रेरित करने के लिये समझाया व सभी को मतदाता शपथ भी दिलाई कि हम सभी लोगों को जागरूक करेंगे व वृद्ध,दिव्यांगजन को मतदान स्थल तक पहुंचाने में मदद करेंगे।साथ ही सभी बच्चों ने विद्यालय से देवीगंज पुल तक मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली।सभी बच्चे "सारे काम छोड़ दो,पहले जाकर वोट दो","मतदान हमारा अधिकार व कर्तव्य भी है","पहले मतदान फिर जलपान"जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे। मतदाता जागरूकता पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम शिवांशी शुक्ल,द्वितीय आरोही सिंह व तृतीय स्थान पर गौरी तिवारी रही।इस अवसर पर रेडक्रास सोसाइटी संरक्षक महेंद्र शुक्ल, प्रधानाचार्य शोभाराम तिवारी सहित सभी अध्यापक मयंक विश्वकर्मा, अभिषेक शुक्ल,रामेंद्र सिंह,राजेंद्र,श्याम मोहन अध्यापिकाएं दीपमाला सिंहव प्रमुख सहयोगी सदस्यता प्रमुख सुरेश श्रीवास्तव,रीता श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र