दो सुतली बम व नकदी के साथ एक गिरफ्तार

 दो सुतली बम व नकदी के साथ एक गिरफ्तार



फतेहपुर। किशनपुर थाना पुलिस ने ग्राम अहमदगंज तिहार मोड़ के पास से एक अभियुक्त को दो सुतली बम, 4180 रूपये नगद व एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

बताते चलें कि किशनपुर थाने के ग्राम अहमदगंज तिहार मोड़ पर अभियुक्त प्रमोद रैदास पुत्र लक्ष्मण रैदास निवासी जनानतारा मजरे गढ़ा थाना किशनपुर घटना कारित करने के उद्देश्य से अहमदगंज तिहार मोड़ पर मौजूद था। मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त प्रमोद रैदास को पुलिस ने अहमदगंज तिहार मोड़ से दो जिन्दा सुतली बम व 4180 रूपये नगद व एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में चंदापुर चौकी प्रभारी संजीव कुमार, किशनपुर थाने के कांस्टेबल सर्वेश कुमार यादव शामिल रहे।

-----------------------------------------------------------------------------------

कुएं से मिला अज्ञात युवती का शव, हत्या की आशंका


खागा/फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के हसनपुर कसार गांव के दक्षिण जंगल एक कुंए में एक अज्ञात युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी। सूचना पर एडिशनल एसपी, सीओ ने भी मौके का जायजा लिया।

जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाना अंतर्गत हसनपुर कसार गांव के दक्षिण प्रशांत सिंह गौतम पुत्र रविशंकर सिंह के कुंए में लगभग 20 वर्षीय अज्ञात युवती का शव मिला। बताया जाता है कि बुधवार की सुबह लोग कुंए के समीप जैसे ही पहुंचे तो मांस की बदबूदार गंध मिलने से कुंए में झांक कर देखा तो एक बोरी में शव बंधा हुआ पड़ा था। तभी कुंए में शव पड़े होने की खबर फैलते ही देखने वालो को तांता लगने लगा। उसी समय कुछ लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया। सुल्तानपुर घोष व कौशांबी थाने पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने कुएं से किसी प्रकार से शव को बाहर निकाला और शिनाख्त में जुट गयी। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे सीओ ने बताया कि मृतक युवती की शिनाख्त नहीं हो पायी है। किसी ने युवती को हत्या कर बोरे में शव को भरकर डाल गये हैं। शव लगभग एक सप्ताह पूर्व फेंका गया है। उन्होंने बताया कि मृतका लाल रंग का कुर्ता व काले रंग की सलवार पहने हुए है। रंग गेहुंआ व एकहरा बदन है। शरीर में पानी पड़ने से बाड़ी फूल गयी है। जिसके शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि फार्रेसिंक टीम के माध्यम से जांच पड़ताल करायी जा रही है।

----------------------------------------------------------------------------------

कैंसर पीड़ित एसआई की उपचार दौरान मौत


फतेहपुर। कैंसर पीड़ित 47 वर्षीय उपनिरीक्षक की कानपुर में इलाज के दौरान बुधवार की भोर मौत हो गई। पुलिस ने शव को विच्छेदन हेतु भेजा है।

जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के धमना गांव निवासी स्व. सूरजपाल सिंह यादव का पुत्र अनिल कुमार सिंह यादव महोबा जनपद के चरखारी थाने में एसआई के पद पर तैनात थे। बताते हैं कि पिछले कई सालों से वह कैंसर रोग से पीड़ित थे। दो वर्षों से उनका मुंबई में इलाज चल रहा था। उधर मृतक अपने परिवार सहित कानपुर में निजी मकान बनवाकर रह रहे थे। दो दिन पूर्व वह छुट्टी लेकर घर आये थे हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान बुधवार की भोर उनकी मौत हो गई। दो माह पूर्व पति की बीमारी से मानसिक तनाव के कारण पत्नी निधि की भी मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाबत जानकारी मृतक के बड़े भाई कल्यान सिंह यादव ने दी है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र