पुलिस ,प्रशासनिक अधिकारियों व रविदास जयंती आयोजक मंडल के साथ पुलिस आयुक्त ने की बैठक
कानपुर।पुलिस कार्यालय सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजित गोष्ठी में कानपुर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों एवं आयोजक मंडल के साथ बैठक की। जनपद में 24 फरवरी को संत रविदास जयंती बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। इस अवसर पर प्रस्तावित विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा शोभायात्रा आदि के आयोजन हेतु को पुलिस कार्यालय सभागार में पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों एवं आयोजक मंडल के साथ गोष्ठी आयोजित की गई तथा आयोजन को सफल बनानें हेतु पूर्व तैयारियों के दृष्टिगत साफ-सफाई, सुरक्षा/ यातायात/पार्किंग व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। महपुरुषों की प्रतिमाओं के आसपास साफ-सफाई, विद्युतीकरण, सुन्दरीकरण एवं उनके रख रखाव की मांग को लेकर बुद्धिस्ट वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष नीरज प्रधान की अगुवाई में कानपुर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार को एक ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर हरीश चंदर अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था, रामसेवक गौतम पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल, अपर नगर आयुक्त कानपुर नगर, धनीराम पैंथर मुख्य आयोजक, नीरज प्रधान समाजसेवी सहित आयोजक मण्डल मौजूद रहे।