बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं ने गौकशी लिए ले जा रहे अन्ना मवेशी जानवरो को पहुँचाया गौशाला

 बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं ने  गौकशी लिए ले जा रहे अन्ना मवेशी जानवरो को पहुँचाया गौशाला



फतेहपुर। गौकशी के लिए पड़के गये अन्ना मवेशियों को बजरंग सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर चन्दन सिंह राणा की अध्यक्षता में भितौरा ब्लॉक् मे स्थित सलेमपुर गौशाला भिजवाया गया और यह निर्णय लिया गया की यह अभियान महीने मे एक बार जरूर चलाया जायेगा और जो भी अधिकारी इस निर्णय का पालन मौक़े पर नहीं किया तो उन पर संगठन के द्वारा आंदोलन किया जायेगा इस अभियान की जानकारी मलवा थाना प्रभारी मुकेश सिंह को हुई तो उन्होंने भी इस अभियान को अपने ब्लॉक पर चलाने का निर्णय  लिया और पूरे बजरंग सेना टीम 351 की सराहना की बजरंग सेना के  जिलाध्यक्ष ठाकुर चन्दन सिंह राणा ने अपनी टीम मे पूरे लगन से कार्य कर रहे पंकज पाल ब्लॉक उपाध्यक्ष रिंकू राजपूत तेलियानी ब्लॉक सचिव ,

शिवदीप राजपूत ब्लॉक सह सचिव ,राजकरण राजपूत,सक्रिय   सदस्य सभी की सराहना की और और ऐसे ही कार्य करने का निर्देश दिया।

टिप्पणियाँ