कानपुर में गंगा टास्क फोर्स ने गंगा घाटों को स्वच्छ बनाने की दिलाई शपथ

 कानपुर में गंगा टास्क फोर्स ने गंगा घाटों को स्वच्छ बनाने की दिलाई शपथ



कानपुर।कानपुर के ड्योढ़ी गंगा घाट में पर्यावरण संरक्षण दिवस अभियान के तहत गंगा टास्क फोर्स व ग्रामीणों ने मिलकर घाटों पर जगह-जगह फेंके गए कूड़े कचरे को भी ने उनके सही स्थान तक पहुंचाया। घाटों पर श्रमदान के बाद वहां उपस्थित पर्यटकों और आम लोगों को गंगा और घाटों को स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई गई। गुरुवार को विशेष सफाई अभियान की शुरुआत हुई 137 सीईटीएफ बटालियन 39 गोरखा राइफल गंगा टास्क फोर्स के जवानों ने संयुक्त अभियान चलाकर घाटों की सफाई के साथ जागरूकता की। स्वच्छता अभियान के तहत घाटों पर जगह-जगह फेंके गए कूड़े कचरे को भी जवानों व ग्रामीणों सहित स्कूली बच्चों ने उनके सही स्थान तक पहुंचाया। इसके पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गंगा टास्क फोर्स से सूबेदार ललित मोहन ने कहा कि पर्यावरण व जल संरक्षण आज विश्व के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए मात्र पर्यावरण विभाग ही नहीं वरन आम लोगों को भी आगे आकर सार्थक प्रयास करने होंगे। तभी इनमें सुधार संभव हो सकता है। हरे पेड़ों की कटाई के चलते पर्यावरण संरक्षण एक चुनौती बनकर उभरा है। नेहरू युवा केन्द्र कानपुर से रामशंकर तिवारी ने कहा कि हम सभी को गंगा को स्वच्छता पर विशेष ध्यान की जरूरत है। हम सभी पूजन में प्रयुक्त होने वाली सामग्री को गंगा में विसर्जित न करते हुए उसे अपने खेतों में खाद के रूप में प्रयोग करें। एवं गंगा स्वच्छता के प्रति अपना कर्तव्य निभाए।इस दौरान लोगों को गंगा में कचरा न फेकने की सलाह दी गई। इसके अलावा गंगा में नहाते समय साबुन और अन्य केमिकल वाली वस्तुओं का इस्तेमाल न करने को लेकर घाट किनारे मौजूद लोगों को जागरूक किया गया। इस घाटों पर श्रमदान के बाद वहां उपस्थित पर्यटकों और आम लोगों को गंगा और घाटों को स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई गई। स्वच्छता कार्यक्रम में स्वामी आत्मा प्रकाश ब्रह्मचारी जूनियर हाईस्कूल मदारपुर के छात्र व छात्राएं शामिल रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आर के तिवारी प्रबंधक, शिरोमणि बाजपेई प्रधानाचार्य, शत्रुघ्न पांडेय, साहिल, बॉबी,  शिवम सिंह सहित गंगा टास्क फोर्स के जवान मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र