डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला महाविद्यालय में बन रहे मंदिर का भीम आर्मी के नेताओ ने किया विरोध
डीएम के नाम दिया प्रार्थना पत्र, मंदिर के निर्माण कार्य रोकने की मांग
फतेहपुर। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के परिसर में बन रहे मंदिर का भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिला संयोजक के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर पहुचकर जिलाधिकारी के नाम प्रार्थना पत्र देते हुए सरकारी स्कूल के अंदर मंदिर निर्माण कार्य को बन्द करने की मांग किया है।
कलेक्ट्रेट परिसर पहुचे भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिला संयोजक शिव कुमार के नेतृत्व में पहुचे कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के नाम प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के परिसर के अंदर अवैध रूप से मंदिर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।जोकि पूरी तरह से गलत है सरकारी विद्यालय के अंदर मंदिर बनाने से छात्राओं के शिक्षा पर असर पड़ेगा।
हमारी जिलाधिकारी से मांग है कि विद्यालय के अंदर बन रहे मंदिर के निर्माण कार्य को बन्द किया जाए।जो निर्माण कार्य हो चुका है उसको तोड़कर हटाया जाए।क्योंकि विद्यालय में सभी धर्म के बच्चे पढ़ते हैं।प्रार्थना पत्र देने वाले लोगों में सूरज,जाटव,देवेंद्र,आजम,दिनेश सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।