अजनबी फोन काल से घबराए सनिगवां के व्यापारी
कानपुर।थाना चकेरी के सनिगवां चौकी क्षेत्र के व्यापारियों को अननोन नम्बरो से काल करके दी जा रही हैं गालियां व्यापारियों ने आदर्श व्यापार मंडल से लगाई गुहार जिला अध्यक्ष महेश वर्मा ने व्यापारियों से मिलकर पूरा मामला समझा ऑनलाइन लोन लेने वाली कंपनियों में भारत पे क्यूआर कोड के माध्यम से सनिगवां रोड निवासी व्यापारी अर्जुन पाल जिनकी A 2 Z मार्ट के नाम से शाप है आनलाइन एप के माध्यम से लेनदेन क्लब कम्पनी से 6 लाख रुपए का लोन लिया था जो कि भारत पे क्यूआर के माध्यम से 2300/- प्रति दिन आटोमेटिक कट जाता था दिनभर की बिक्री का किन्हीं कारणों से कुछ दिनों से किस्तें नहीं जा सकी पीड़ित के मुताबिक लगभग 7 लाख रुपए से अधिक अब तक जमा कर चुका है किंतु अचानक तमाम अननोन नंबरों से ए टू ज मार्ट मार्ट के 500 मीटर दायरे में स्थित दुकानदारों के पास अचानक अजनबी कॉल आना शुरू हुई जिसमें गाली गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है और अभद्रता करते हुए लगातार कहा जाता है ए टू जेड मार्ट वालों से बात करा दो दिन में तमाम कॉल आने से अचानक व्यापारियों में घबराहट हुई जिसके लिखित सूचना स्थानीय चौकी पर भी दी है तथा व्यापार मंडल को हरासमेंट के मामले में जानकारी देते हुए लिखित शिकायत देकर मदद मांगी है व्यापार मंडल द्वारा ट्विटर हैंडल पर भी शिकायत की गई है इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष महेश वर्मा के साथ श्याम सुंदर, धर्मेंद्र दीक्षित ,संतोष गुप्ता, अवधेश कुमार बाजपेई, विवेक मिश्रा आदि मौजूद रहे