मौरंग खदान में हिस्सेदारी को लेकर विवाद पार्टनर ने DM से मांगा न्याय
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के मौरंग खदान अढावल खण्ड 11 में खदान पार्टनरों के बीच में हिस्सेदारी को लेकर विवाद हो गया पिछले 15 दिनों से एक पार्टनर नवीन सिंह को हिस्सेदारी का रुपये न मिलने पर आपत्ति दाखिल कर DM से शिकायत कर बताया कि बीते दिनों उन पर खदान में अपनी हिस्सेदारी मांगने पर फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास किया गया था जिस मामले में भी दबंग पार्टनरों पर पुलिस द्वारा कार्यवाई नहीं हुई।
अढ़ावल खण्ड 11 मौरंग खदान के नवीन कुमार पुत्र रमेश चंद्र जसवाल निवासी रमेशनगर बसई धारापुर नई दिल्ली ने बताया कि खदान संचालक बाबू गुप्ता के साथ उनकी 20 प्रतिशत की हिस्सेदारी है 14 दिसम्बर 2023 को हिस्सेदारी न देने की नीयत से खदान संचालन के अन्य साझीदारों बीरेंद्र सिंह,बुद्धराज सिंह ने मेरे साथ गालीगलौज करते हुवे जान से मारने को लेकर राइफल से फायर किया गया जिस पर पुलिस ने मेरे पार्टनर संचालकों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था मुकदमें से बचने की खातिर बाबू गुप्ता ने 18 दिसम्बर 2023 को संभ्रांत लोगों के सामने लिखित समझौता कर खदान से प्रतिदिन बिकने वाली मौरंग का हिसाब देने की बात कही गयी बीच के दिनों में जिस्सेदारी का हिसाब दिया गया और बीते 15 दिनों से मुझे कोई हिसाब नहीं दिया जा रहा है बात करने पर गाली गलौज कर मारने की धमकी दी जा रही है और मेरे साथ जिस्सेदारी मे बेईमानी की जा रही है
जिलाधिकारी सी इंदुमति ने मौरंग खदान संचालकों के बीच विवाद को लेकर कहा मामले पर SDM से जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी और आपकी हिस्सेदारी का पूरा हक आपको दिलाया जाएगा।