अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट ने एक अभियुक्त को 03 वर्ष का कारावास एवं 3000 रूपये के अर्थदण्ड का किया जुर्माना

 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट ने एक अभियुक्त को 03 वर्ष का कारावास एवं 3000 रूपये के अर्थदण्ड का किया जुर्माना



फतेहपुर।पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाये गये विशेष अभियान ऑपरेशन कन्विक्शन के अन्तर्गत पोर्टल पर चिन्हित अभियोग में पुलिस अधीक्षक  के कुशल पर्यवेक्षण एवं अपर पुलिस अधीक्षक,  (नोडल अधिकारी) के कुशल नेतृत्व में प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप दिनांक- 19.03.2024 को मा0 न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट नं0- 1, जनपद- फतेहपुर द्वारा थाना- खागा, जनपद- फतेहपुर में पंजीकृत अभियोग एसटी नं0- 277/2014, मु0अ0सं0- 222/2014, धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त भुख्खा सिंह पुत्र स्व0 मंगल सिंह  नि0- ग्राम बुधवन, थाना- खागा, जनपद- फतेहपुर को धारा- उक्त के अन्तर्गत 03 वर्ष का कारावास एवं 3000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित गया है । उक्त कार्यवाही से जनता में न्याय के प्रति विश्वास बढा ।

*पुलिस टीम-*

1- निरीक्षक श्री महेन्द्र सिंह, प्रभारी मॉनिटरिंग सेल, फतेहपुर । 

2- मु0आ0 हंसराज सिंह, 3- म0का0 शिप्रा पाठक, 4- का0 रोहित राजावत, 5- का0 जितेन्द्र सिंह, 

6- का0 विवेक कुमार, मॉनीटरिंग सेल, जनपद- फतेहपुर । 

7. विवेचक- नि0 विष्णु पाल सिंह । 8. पैरोकार- का0 धीरेन्द्र सिंह, थाना- खागा  । 

9. कोर्ट मुहर्रिर- हे0का0 योगेश कुमार, 10. एडीजीसी- श्रीमती कल्पना पाण्डेय, जनपद- फतेहपुर ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शाखा में दबंगों ने एक परिवार के चार लोगों को किया लहूलुहान
चित्र
त्रिलोकीपुर में जिलाधिकारी ने धान की क्राप कटिंग व कार्रवाई मढाई
चित्र
मिट्टी खनन का कारोबार खनन माफिया बेखौफ प्रशासन मौन
चित्र
हुसैनगंज रोड में संचालित है, अवैध अभिषेक मेडिकल सेंटर की आड़ में संचालित होता है नर्सिंग होम
चित्र
महिला शिक्षा मित्र ने हेडमास्टर पर लगाए गंभीर आरोप
चित्र