छात्र का अपहरण कर फिरौती में पिता से मांगे 200000 रुपए

 छात्र का अपहरण कर फिरौती में पिता से मांगे 200000 रुपए



पुत्र को छुड़ाने गए पिता को बंधक बनाकर पीटा


फतेहपुर। जनपद फतेहपुर के राधा नगर पूर्वी नई बस्ती निवासी सुरेश पुत्र राम सजीवन मजदूरी कर शहर में ही प्राइवेट विद्यालय में अपने बच्चों को पढ़ाता हैं। 11 मार्च 2024 को समय तकरीबन 2:00 बजे दिन सोमवार को जब सत्यम स्कूल से घर वापस आ रहा था तभी रास्ते में विकास पुत्र देवी सहाय कश्यप निवासी अचलगंज बाईपास गांधीनगर तिराहा मकान नंबर 732 थाना अचलगंज जिला उन्नाव ने बहला फुसलाकर लड्डू में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया जिससे सत्यम बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में जबरन उसे गाड़ी में बिठा लिया और 12 मार्च 2024 को समय करीब 10:00 बजे मोबाइल नंबर 961694 5443 वह 99 35 36 70 54 से पीड़ित के पास फोन कर ₹200000 की फिरौती मांगी। पैसे ना देने की स्थिति में छात्र सत्यम को जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद विकास ने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया पीड़ित पिता सुरेश के कई बार फोन लगाने के बावजूद जब फोन नहीं लगा तो थक हार कर बैठे पिता ने बेटे के मिलने की आस खो दी थी। अगली सुबह 13 मार्च 2024 को समय करीब 10:00 बजे विकास का दोबारा फोन आता है और सुरेश को चौडगरा पुल के पास गुप्ता होटल में बुलाता है। पीड़ित के चौडगरा पहुंचने के बाद विकास पुनः फोन कर चंद्रभान सिंह भदौरिया के मकान में उसे बुलाता है जहां पहले से घात लगाए बैठे विकास व रचना ने पीड़ित को रस्सी से बांधकर लात घुसो डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी। बेटे को छुड़ाने के लिए एकत्रित किए गए ₹50000 भी लूट लिए। मारपीट के दौरान पिता पुत्र द्वारा किए गए शोर शराबे को सुनकर आस पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए जिन्होंने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए ओंग थाने ले गए। पीड़ित पिता अपराधियों के विरुद्ध f.I.r दर्ज करवाने जब ओंग थाना जाता है तो उसे यह कहकर वहां से वापस कर दिया जाता है कि यह मामला राधा नगर थाने का है आप जाकर राधा नगर थाने में f.I.r दर्ज करवाए ।पीड़ित पिता ने थाना राधानगर में अपहरण मारपीट व लूट की एफआईआर दर्ज करवाई है जिससे कि पीड़ित को न्याय मिल सके। अब देखना यह होगा की थाना राधानगर की पुलिस क्या पीड़ित को इंसाफ दिलाने में कामयाब हो पाती है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सपा के 36 वर्षों से पार्टी में सक्रिय वरिष्ठ अधिवक्ता नरेन्द्र प्रसाद मिश्र ने लोकसभा प्रत्याशी के लिए दावा ठोंका
चित्र
अढावल कंपोजिट मोरम खनन पट्टा क्षेत्र का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
चित्र
900 बोरी मील से चावल की चोरी को लेकर लघु उधोग भारतीय ने दिया पुलिस को अल्टीमेटम
चित्र
महराजपुर पुलिस ने नकली एक्टिव ह्वील डिटर्जेंट पाउडर फैक्ट्री का किया पर्दाफाश
चित्र
सपा के वर्तमान जिलाध्यक्ष कोअज्ञात मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉल पर दी गई धमकी
चित्र