बकेवर में लकडबग्घे का आतंक, युवक पर हमला कर 22 भेड और बकरियों को बनाया शिकार

 बकेवर में  लकडबग्घे का आतंक, युवक पर हमला कर 22 भेड और बकरियों को बनाया शिकार



वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सूचना पर लिया जायजा, कहा जल्द पकडे जाएगे



बिंदकी फतेहपुर। बकेवर क्षेत्र में कई दिनों से लकडबग्घा जोडे की चहलकदमी देखी जा रही है। वे दिन में खेत में बकरी आदि को जानवरों को अपना निवाला बना रहे। बकेवर में रहने वाले 15 वर्षीय युवक पर हमला किया। चार दिनों के भीतर 14 भेड और 8 बकरी को निवाला बना चुके। सूचना पर बिंदकी वन रेंज टीम पहुंची सर्च अभियान चला ग्रामीणों से सहयोग की अपील की है।

जानकारी के मुताबिक सराय बकेवर निवासी मोतीलाल पाल के हाते में लकडबग्घे घुस गए, 14 भेडों को निवाला बनाया। सुबह भेड पालक हाते पहुंचा तो देखा तो सभी भेड़ों के सिर्फ अस्तिपंजर बचे है। लकडबग्घे ने बीओबी शाखा के पास दो कुत्तों को भी निवाला बनाया। इसी तरह बरिगवां व कंशमीरीपुर गांव के हमले में बकरियों निवाला बनी। बकेवर निवासी हनी (15) के घर के बाहर ही भोर पहर लकडबग्घे ने झपट्टा मार दिया, चीख पुकार मचते आसपास के लोग आये दोनों लकडबग्घे भाग गए।

इनके आंतक का खौफ क्षेत्र में देखने को मिल रहा,लोग अकेले खेत जाने से कतरा रहे है। लोगों को सबसे ज्यादा भय बच्चों को लेकर सता रहा है। बच्चे स्कूल आदि जगहों के लिए जाने पर इनका शिकार न हो जाये सभी संसंकित है।

रविवार को वन विभाग की टीम बकेवर पहुंची खेतों में सर्च अभियान चलाया। वन दरोगा रवींद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से जानकारी जुटा स्थानों को चिन्हित कर रात में सर्च अभियान चलायेंगे,लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है।

टिप्पणियाँ