31 मार्च 2024 रविवार खुलेंगे, बैंक, कोषागार एवं उपकोषागार
बाँदा - जिलाधिकारी बांदा दुर्गा शक्ति नागपाल ने आदेशित किया है कि वित्तीय हस्त पुस्तिका खण्ड-5 भाग-2 के प्रस्तर 503 एवं शासनादेश संख्या 4/2024/ए-1-40/दस-2024-10-1099/276/2020 दिनांक 12 मार्च 2024 के क्रम में आदेशित किया जाता है कि दिनांक 31 मार्च 2024 को रविवार साप्ताहिक अवकाश होने के बावजूद वित्तीय वर्ष का अंतिम दिवस होने के कारण बैंक, कोषागार एवं उपकोषागार खोले जायेगें तथा सरकारी कार्य का निष्पादन किया जायेगा ।