बाइको की भिड़ंत के बाद रोड वेज़ बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल
फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के केवई गाँव की मोड व आरवीएस स्कूल के समीप दो बाइक की भिड़ंत हो गई। उसके बाद रोड से गुज़री रोड वेज़ बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मदनपुर गाँव निवासी धरम पाल का 26 बर्षीय पुत्र शोनू बाइक पर सवार होकर घर से शहर लाही का तेल पेराने आ रहा था। जब वह थाना क्षेत्र के केवई मोड आरवीएस स्कूल के समीप पहुंचा तभी सामने से आई दूसरी बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई। उसी समय रोड से गुज़री रोड वेज़ बस ने शोनू को टक्कर मार दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना समाज सेवी अशोक तपस्वी को हुई तो अपनी एम्बुलेन्स के साथ मौके पर पहुंचे और उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जाँच के उपरांत शोनू को मृत घोषित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया। वही दूसरा बाइक सवार अपना इलाज कराने किसी प्राइवेट अस्पताल चला गया।