रेलवे ट्रैक पर मिले अज्ञात शव की शिनाख्त

 रेलवे ट्रैक पर मिले अज्ञात शव की शिनाख्त


फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम बुधइयापुर रेलवे क्रासिंग पर दो दिन पूर्व ट्रेन से कटी 75 वर्षीय अज्ञात वृद्ध महिला की शिनाख्त परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस में श्यामकली पत्नी स्व. बैजनाथ निवासी बरमतपुर थाना मलवां के रूप में की। मृतका के पुत्र रामचंद्र ने बताया कि उसकी मां का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था और वह बीस मार्च को घर से अचानक चली गई थी। दूसरे दिन लोगों से जानकारी मिली कि रेलवे ट्रैक में एक वृद्ध महिला का शव पड़ा था जिसे स्थानीय पुलिस ले गई। परिजन पोस्टमार्टम हाउस आए और पहचान की।

------------------------------------------------------------------------------------

छत से गिरकर मजदूर की मौत

फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर में गुरूवार की देर शाम छत से गिरकर 22 वर्षीय मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मिर्जापुर गांव निवासी नरेश गुप्ता का पुत्र मनोज गुप्ता मजदूरी करता था। बताते हैं कि गुरूवार की शाम घर वापस आने पर खाना खाया और छत पर बैठकर शराब पी। तभी अचानक पैर फिसल जाने से वह नीचे गिर पड़ा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

------------------------------------------------------------------------------------

संदिग्ध हालत में किशोरी की मौत

फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जलालपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में 15 वर्षीय किशोरी की हालत बिगड़ने पर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार जलालपुर गांव निवासी रजय पाल की पुत्री निशा की गुरूवार की शाम अचानक तबियत खराब हो गई। जिस पर उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पिता रजय पाल ने बताया कि उसकी पुत्री को पिछले पांच वर्षों से पैरों में फाटन होती थी। उसका काफी इलाज करवाया लेकिन कोई फायदा न हुआ। कल शाम सात बजे तबियत खराब होने पर उसे कस्बे के ही आलमगंज स्थित क्लीनिक ले गए। जहां डाक्टर ने उसका इलाज किया। घर लाने के बाद देर रात उसकी हालत बिगड़ गई जिस पर परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल लाए तभी डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

------------------------------------------------------------------------------------

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र