जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

 जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न




फतेहपुर।शासन के निर्देश पर जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती सी.इंदुमती की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल में प्राप्त आवेदनों का निस्तारण समय से संबंधित विभाग करे। आवेदन डिफाल्टर श्रेणी में नहीं आने पाए। प्रधानमंत्री  रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद के तहत प्राप्त आवेदनों को उद्योग लगाने के लिए ऋण मुहैया कराया जाय, साथ ही पूर्व में जो आवेदन प्राप्त हुए थे और जो अस्वीकृत कर दिए गए है, आवेदनों का कारण स्पष्ट की रिपोर्ट समिति मेरे समक्ष प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि योजनाओ में बैंकर्स द्वारा आवेदको के ऋण स्वीकृत हो गए है और वितरण हेतु अवशेष है जल्द से जल्द वितरण कर रिपोर्ट से अवगत कराए। उद्यमियों द्वारा उठाई गई शिकायतो का निस्तारण संवेदनशीलता के साथ सकारात्मक सहयोग के साथ  नियमानुसार हल कराए। उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाइयों में श्रमिको के लिए स्वयं सहायता समूहो से कैंटीन का संचालन कराया जाना है, के लिए उपायुक्त उद्योग, उपायुक्त स्वतः रोजगार से समन्वय बनाकर जिन औद्योगिक इकाइयों में कैंटीन का संचालन के लिए चयनित स्वयं सहायता समूह की महिलाओ का प्रशिक्षण कराया जाय। औद्योगिक इकाइयों के श्रमिको के लिए डिस्पेंसरी का संचालन कराने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी एवं यूपीसीडा के पदाधिकारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करे। औद्योगिक इकाइयो मलवा के लिए एक फायर स्टेशन बनाने के लिए यूपीसीडा एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया कि फायर स्टेशन के लिए शासन स्तर पर पत्राचार करे। उन्होंने कहा औद्योगिक क्षेत्र मलवा में 33 केवीए की जर्जर विद्युत लाइन के सुद्रणीकरण का कार्य जल्द से जल्द कराने के निर्देश संबंधित को दिए। उद्यमियों से प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत क्षय रोग से ग्रसित मरीजों को गोद लेने के लिए क्षय रोग अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करे। उन्होंने कहा कि क्षय रोगियों को गोद लेते हुए उपचाराधीन रोगियों को पोषण किट उपलब्ध कराए  ताकि क्षय रोगियों की विशेष देखभाल की जा सके जिससे कि पूर्णतया रोगमुक्त होकर अपना जीवन बेहतर कर सके और जनपद टीबी मुक्त हो सके।

मुख्यमंत्री द्वारा इन्वेस्टर यू0पी0 के नए कार्यलाय का लखनऊ में उद्धघाटन किया जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में अधिकारियो एवं उद्यमियों ने देखा और मुख्यमंत्री  के संबोधन को सुना। इस मौके पर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में चयनित जनपद फतेहपुर के मे0 पिंडारन मेटल, बीडीआरडी फ्लोर मिल, दुर्गा एंड संस, पाथा रईस मिल, उमाशंकर रईस मिल को शासन से प्राप्त शील्ड देकर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी,  पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह,  उपायुक्त उद्योग चन्द्रभान सिंह, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत सदर, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा, उद्यमी  सतेन्द्र सिंह अध्यक्ष लघु उद्योग भारती, अध्यक्ष व्यापार मंडल, कुंवर मदन गांधी संयोजक आई0आई0ए0,  उद्यमी मनोज गांधी सहित अधिकारीगण एवं उद्यमी बन्धु   उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र