बनो देश के भाग्य विधाता। अब जागो बाँदा के मतदाता
बाँदा - अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी बांदा राजेश कुमार ने बताया है कि
लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जन सामान्य की जानकारी हेतु सूचित किया जाता है कि जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित NIC के सामने डिस्ट्रिक्ट कॉल सेंटर (डीसीसी) टोल फ्री नम्बर 1950 c. Vigil and Complaints Redressal का संचालन लाल सिंह यादव, डिप्टी कलेक्टर, बांदा (9415612542) व राहुल द्विवेदी डिप्टी कलेकटर, बांदा 9425831049 के निर्देशन में तथा निर्वाचन नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर संचालन हेतु सत्य प्रकाश, डिप्टी कलेक्टर, बांदा मो0 9412161341 एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी बांदा के निर्देशन में निर्वाचन की तिथि की घोषणा के दिनांक 16-3-2024 से निर्वाचन की समाप्ति तक के लिए किया गया है। शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं काल सेन्टर (Complaing Monitoring Control Room and Call Centre) 7x24 घण्टे कियाशील रहेगा। निर्वाचन नियंत्रण कक्ष एवं डीसीसी के 1950 टोल फ्री नम्बर है तथा निम्नलिखित दूरभाष संख्या-निम्नवत है।
1-05192-297257
2-05192-297258
3-05192-297259
4-05192-297260
निर्वाचन संबंधी किसी प्रकार की शिकायत एवं जानकारी हेतु उक्त दूरभाष नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।