अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल साइकिल सवार बृद्ध की इलाज के दौरान मौत
फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के रेवाड़ी ओवर ब्रिज पर साइकिल सवार बृद्ध को अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुए निकल गया जिससे बृद्ध गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया था जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गूँझी गाँव निवासी राम दुलारे का 64 वर्षीय पुत्र सूरज दीन साइकिल पर सवार होकर जा रहा था। जब वह थाना क्षेत्र के रेवाड़ी ओवर ब्रिज के ऊपर पहुंचा। तभी अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची एम्बुलेन्स घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुँची। जहाँ डॉक्टर ने हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों को कानपुर मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दिया। परिजन प्राइवेट एम्बुलेन्स से शहर में एक प्राइवेट अस्पताल इलाज कराने चले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई सूरज पाल ने बताया भाई साइकिल से बैंक जा रहे थे। तभी रास्ते मे किसी वाहन ने टक्कर मार दिया गाँव वालों ने देखा तो आकर बताया। हम लोग अस्पताल लेकर गए जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।