बिदकी फतेहपुर। उत्तर प्रदेश गोबध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के वांछित चल रहे अभियुक्त कबलू उर्फ इस्तियाक पुत्र बफाती निवासी मोहल्ला सलवाती कोडा जहानाबाद के घर की कुर्की के सम्बन्ध मे 82 सीआरपीसी के तहत बकेवर थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने उसके घर में नोटिस चस्पा कर मुनादी करवाई।
थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि वांछित अभियुक्त कबलू उर्फ इस्तियाक के घर कुर्की की नोटिस चस्पा कर दी गई है और मुनादी कराई गई है। नोटिस के बाद अगर अभियुक्त न्यायालय में हाजिर नही होगा तो कुर्की की कार्यवाही अमल में लाई जाएंगी।