एक स्टेशन एक उत्पाद के तहत जिले के उत्पाद पाएंगे पहचान

 एक स्टेशन एक उत्पाद के तहत जिले के उत्पाद पाएंगे पहचान



प्रधानमंत्री ने किया वर्चुअल उद्घाटन


फतेहपुर।एक स्टेशन एक उत्पाद के स्टाल का जनपद के रेलवे स्टेशन मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल तौर पर उद्घघाटन किया गया।स्टेशन परिसर मे आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा की फतेहपुर के उत्पाद अब राष्ट्र स्तर पर पहचान पायेंगे ये हमारे जनपद के लिए गर्व की बात होगी।अब वोकल फार लोकल अभियान को बढ़ावा मिलेगा।वही प्रधानमंत्री के संदेश को सजीव प्रसारण मे सुनाया गया।रेलवे के सहायक मंडल अभियंता अर्चित जैन की अध्यक्षता व युवा विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गौड़ के सफल संचालन में आयोजित कार्यक्रम में यशराज म्युजिकल ग्रुप द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी गई।मां गायत्री फूड प्रोडक्ट की मालविका सिंह ने बताया उनके द्वारा एक साल से यहाँ स्टाल संचालित किया जा रहा है।बताया की आचार,मुरब्बा,जैम,जैली,स्कावायस,बुकनु एवं तमाम प्रकार के आवला उत्पाद मिलेंगे।एक स्टेशन एक उत्पाद में ये उत्पाद अब स्थानीय व्यापारियों,शिल्पकरो को रोजगार व स्वरोजगार के मार्ग खोलेंगे।इस मौके पर मुख्य रूप से मुख्य वाणिज्य निरीक्षक महेंद्र गुप्ता,भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा व दिनेश बाजपेई,समाजसेवी लक्ष्मीचंद्र ओमर मोना व अशोक तपस्वी,कुलदीप भदौरिया,अरविंद तिवारी,आशीष तिवारी,केशवराम त्रिपाठी,दिनेश तिवारी,प्रदीप गर्ग,शिवप्रसाद त्रिपाठी,संजय गुप्ता,सोनू तिवारी,सुनिधि तिवारी,प्रदीप सिंह आदि रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र