अस्पताल से घर जा रही नर्स के साथ पुलिसकर्मियों ने की अभद्रता

 अस्पताल से घर जा रही नर्स के साथ पुलिसकर्मियों ने की अभद्रता



फतेहपुर। अस्पताल से रात में घर जा रही नर्स से पुलिसकर्मियों ने अभद्रता कर छेड़ छाड़ की। पीड़िता ने मामले की शिकायत एसपी से की हैं। एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सीओ को जांच सौंपी हैं।खागा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने आरोप लगाया कि वह मंगलवार की रात नौबस्ता रोड स्थित साइनस अस्पताल में मरीज देखने गई थी। वह मरीज देखकर वापस एक युवक के साथ बाईक से घर जा रही थी। जैसे ही वह कुम्भीपुर मोड़ के पास पहुंची तो कार सवार क़स्बा इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मीयों ने उनकी बाइक रोक ली। गाली गलौज करते हुए अबार्शन कराने का आरोप लगाते हुए छेड़खानी की। उसे घसीट कर कार में भरने का प्रयास किया। मोबाइल से बात कराने पर मोबाइल छीन लिया। वह किसी तरह वहां से भाग निकली। मामले की शिकायत पुलिस से की। कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत एसपी से की हैं। एसपी ने पीड़िता को जांच कर कार्यवाई का भरोसा दिया हैं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र
शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण बरामद
चित्र