कई गांवों में बंद मिले उपस्वास्थ्य केंद्र, सीएचओ गायब

 कई गांवों में बंद मिले उपस्वास्थ्य केंद्र, सीएचओ गायब



बिना नौकरी के सरकारी रुपयों का हो रहा बंदरबांट


फतेहपुर।अमौली क्षेत्र में सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हो चुकी है। स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को गांवो तक पहुचाने के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनवाए गए, जिनके बनने के बाद से आज तक उन सेंटरों पर कोई झांकने तक नही पंहुचा। उसकी मुख्य वजह सेंटरों पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही व मनमानी है। जबकि सेंटरों पर सभी प्रकार की सामान्य जाँचो की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है और बच्चों के टीकाकरण की सुविधा होने के बावजूद धरातल पर सेंटर बनने के बाद भी स्वास्थ्य सेवाएँ बदहाल स्थिति में हैं।बता दें कि शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में मरीज़ो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्राम पंचायतों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण कराया गया है जिससे ग्रामीणों को इलाज के लिए दूर भटकना न पड़े। लेकिन जिम्मेदारो की लापरवाही एवं उदासीनता के चलते सरकार की यह सुविधा औंधे मुंह पड़ी है। शनिवार को दैनिक भास्कर की पड़ताल में ब्लॉक अमौली क्षेत्र में बनाए गए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरो में अधिकांश सेंटर बंद पाए गए। अधिकतर केन्द्रो पर ताले लटकते मिले। ब्लॉक के मकरन्दपुर, औंरा निस्फी, गढ़वा ग्राम पंचायतो के स्वास्थ्य केंद्र में ताला लटकने से मरीज भटकते मिले। अमौली में कई वर्षो से टिके अधीक्षक की तरह ही सीएचओ की भी पौ बारह है। इस बाबत डिप्टी सीएमओ इस्तियाक अहमद ने बताया कि उपस्वास्थ्य केंद्र खुलने का समय सुबह 9 बजे से है अगर बंद पाये गये है तो जाँचकर विभागीय कार्रवाई की जायेगी।

टिप्पणियाँ