जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक केंद्रीय मंत्री की अध्यक्षता में संपन्न

 जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक केंद्रीय मंत्री की अध्यक्षता में संपन्न




फतेहपुर।सांसद/राज्यमंत्री, उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण व ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार, साध्वी निरंजन ज्योति की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई । उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में ओलावृष्टि/पानी से किसानों की फसल नष्ट हुई है उनका सर्वे कराकर किसानो को लाभान्वित कराया जाय। जनपद में गौशालाएं बनाई जानी है उन्हें तत्काल नियमानुसार कार्यवाही करते हुए कार्य कराया जाय ताकि किसानों को अन्ना गौवंशो से निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि जिन विभागों के कार्य पूर्ण हो गए या कराया जाना  है उनका आचार संहिता के पहले शिलान्यास/लोकार्पण करा लिया जाय। श्री सिद्धपीठ ताम्बेश्वर मंदिर के पास जल भराव है, को अधिशाषी अधिकारी महाशिवरात्रि पर्व से पहले ठीक करा दे ताकि  भक्तों को परिक्रमा करने में कोई समस्या न हो। जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने क्षेत्रों के समस्या से संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखे गए है उनका फौरी तौर पर निस्तारण किया जाय। उन्होंने कहा कि नागेश्वर मंदिर के लिए रु0 5 करोड़ स्वीकृत हो गए है का शिलान्यास 5 मार्च को कराया जाय। देवमयी पुल निचली गंगा नहर वाली सड़क कार्यदायी संस्था द्वारा बनाई गई है कि जांच कराई जाए। बिन्दकी कैची मोड़ के पास जल भराव होने के कारण कई ग्रामों के किसानों की फसल नष्ट हो रही है जिसकी जल निकासी करायी जाय। पीएमजेएसवाई सड़के मुत्तौर से साखा तक ललौली से मुत्तौर की धनराशि स्वीकृत है का कार्य शुरू कराने के निर्देश संवंधित को दिए। उन्होंने समस्त अधिकरियों/कर्मचारियों को महाशिवरात्रि एवं होली पर्व की शुभकामनाएं दी।

बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजागर गारंटी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,  आवास योजना शहरी/ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण/शहरी, एकीकृत विद्युत विकास योजना(RDSS), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जल जीवन मिशन ग्रामीण, राजस्व अभिलेखों का कंप्यूटरीकरण, रियल टाईम खतौनी-डैशबोर्ड, डिजिटल इंडिया लैंड आधुनिकीकरण, राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, बाल विकास एवं सेवा पुष्टाहार, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, भारतीय राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण, कृषि से संबंधित, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, जिला खनिज फाउंडेशन न्यास, ग्राम पंचायतों के सामान्य डिजिटल सेवा केन्द्र संबंधी, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार, महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" आदि योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी श्रीमती सी.इंदुमती ने कहा कि समिति के अध्यक्ष द्वारा दिए गए निर्देशों/प्रेरणा से जनपद निरंतर प्रगति कर रहा है।  प्रतिनिधियों द्वारा शिकायत/सुझाव दिए गए  है उनको अक्षरशः पालन कराया जायेगा। उन्होंने बैठक में उपास्थित अध्यक्ष,  जनप्रतिनिधियो एवं सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर  विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान,  विधायक बिन्दकी जय कुमार सिंह जैकी,विधायक अयाह शाह  विकास गुप्ता, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल,  विधायक हुसेनगंज श्रीमती ऊषा मौर्या, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के  अध्यक्षगण,ब्लॉक प्रमुख, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य रेलवे प्रबंधक, प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, जिला सूचना अधिकारी , अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, विद्युत, सिंचाई सहित समिति के नामित मा0 सदस्य व जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

ततपश्चात विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की । उन्होंने निर्देश दिए कि प्राथमिकता के आधार पर पहले किसानों के फीडर बनाये जाए ताकि किसानों को कोई समस्या न हों। केंद्रीय विद्यालय के पास फीडर बनाना है धनराशि स्वीकृत हो गई है जिससे बनाया जाय। उन्होंने कहा कि नई विद्युत पोल गाड़े जा रहे है सड़क से दूर लगाए जाएं। 

अधीक्षण अभियंता विद्युत ने बताया कि 10076 फीडर के लक्ष्य के सापेक्ष 456 पर कार्य चल रहा है 377 पूर्ण हो गए है जो 31 मार्च तक सर्विस में लाये जाएंगे। 33 केवीए के 18 के सापेक्ष 07 में कार्य शुरू है शेष 11 में जल्द शुरू कराये जाएंगे। 11 केवीए के 95 के सापेक्ष 51 पर कार्य चल रहा है जिसे समयानुसार पूर्ण कर लिया जाएगा। उकाथु पावर हाउस को 2 दिन के अन्दर चालू कर दिया जाय।

टिप्पणियाँ