जेल पर्यवेक्षक ने मेधावी छात्र - छात्राओं के साथ शिक्षकों को किया सम्मानित
फतेहपुर।लाल बहादुर शास्त्री बालिका इंटर कॉलेज पनी में परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया । विद्यालय के परीक्षाफल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप जिला अपराध निरोधक समिति के सचिव /जेल पर्यवेक्षक विपिन बिहारी शरण रहे । समारोह में विद्यालय में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को अंकपत्र, मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया । वही शिक्षण कार्य में कुशल संचालन हेतु आशीष मिश्रा, लीना श्रीवास्तव, उपासना,जुबेरिया, शिक्षकों का भी सम्मान किया गया । इस अवसर पर के जी में काव्या कश्यप प्रथम कक्षा एक में अर्थव गुप्ता प्रथम कक्षा दो मे हसनैन प्रथम, कक्षा तीन में साक्षी प्रथम पर रहे। कक्षा चार में शिवम मौर्या प्रथम स्थान पर रहे। कक्षा 5 कनिका प्रथम स्थान पर रही। कक्षा 6 में अलिया प्रथम रही। कक्षा 7 में इरम नवाज प्रथम स्थान पर रहे। कक्षा 8 मे प्रियंका प्रथम स्थान पर रहे। कक्षा 9 में सपना गुप्ता प्रथम, स्थान पर कक्षा 11 में कुमकुम पांडेय प्रथम स्थान पर रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जय पर्यवेक्षक बिपिन बिहारी शरण ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए बधाई दी। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य अमिताभ बिहारी शरण ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया । इस अवसर पर नमामि गंगे के संयोजक शैलेंद्र शरन सिम्पल , कमल चंद वर्मा, रामकिशोर गुप्ता श्रीमती रोलिका शरन, श्रीमती उपासना शरन, एकता गुप्ता, निहारिका, नबीला, खुशनुमा, जेबा खातून, अवधेश श्रीवास्तव रविकुमार, अब्दुल कुद्दुश , अंशुमान दीक्षित रवि गुप्ता सहित अभिभावक एवं विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।