प्रेस क्लब आफ यूपी की जिला कार्यकारिणी घोषित

 प्रेस क्लब आफ यूपी की जिला कार्यकारिणी घोषित



नगर अध्यक्ष व महासचिव के पद पर भी घोषणा


सभी पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र वितरित कर पहनाई माला



फतेहपुर। प्रेस क्लब आफ यूपी की जिला कार्यकारिणी रविवार को घोषित हो गई। जिसमें अध्यक्ष के अलावा तीन वरिष्ठ उपाध्यक्ष, तीन उपाध्यक्ष, एक महासचिव, दो जिला सचिव, तीन संगठन मंत्री, पांच जिला मंत्री, दो प्रचार मंत्री एक कोषाध्यक्ष शामिल हैं। इसके अलावा नगर अध्यक्ष व नगर महासचिव की भी घोषणा कर दी गई। सभी मनोनीत पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र वितरित कर माला पहनाकर स्वागत किया।

शहर के सिविल लाइन नवीन मार्केट स्थित प्रेस क्लब आफ यूपी के कार्यालय में जिला कार्यकारिणी के घोषणा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाध्यक्ष मो. शमशाद ने नवीन कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए बताया कि संरक्षक मंडल की जिम्मेदारी वरिष्ठ पत्रकार वसीम अख्तर को सौंपी गई। इसके अलावा महासचिव पद पर अनिल श्रीवास्तव, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुनील गुप्ता, देवेंद्र सिंह उर्फ रवि, नफीस अहमद जाफरी, उपाध्यक्ष पद पर प्रवीण कुमार, अजहर उद्दीन, अभिषेक श्रीवास्तव, जिला सचिव पद पर इरफान काजमी, शारिब कमर, संगठन मंत्री पद पर वसी अहमद खान, मो. आसिफ, मो. अनस, जिला मंत्री पद पर मुकेश कुमार, फिरोज अली, जगन्नाथ प्रजापति, गाजी सलाहउद्दीन, फरीद अहमद, प्रचार मंत्री पद पर बब्लू सिंह व छोटकू सविता के अलावा कोषाध्यक्ष पद पर गुफरान नकवी को मनोनीत किया गया। इसके अलावा नगर अध्यक्ष पद पर उमेश चंद्र मौर्या व नगर महासचिव पद पर कफील अहमद को मनोनीत किया गया। जिला कार्यकारिणी सदस्यों में रामचंद्र सैनी, मलय पांडेय, मो. उमर, मो. अतीक शामिल रहे। सभी पदाधिकारियों को प्रदेश सचिव मेराज उद्दीन महताब व जिलाध्यक्ष मो. शमशाद ने मनोनयन पत्र सौंपकर व माला पहनाकर स्वागत किया। नवमनोनीत पदाधिकारियों से आशा व्यक्त किया कि ईमानदारी से अपने कार्यों को अंजाम दें। संगठन हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा। पत्रकारों की लड़ाई एकजुटता के साथ लड़ी जाएगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र
शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण बरामद
चित्र