कमल तिवारी हाते में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का हुआ आयोजन

 कमल तिवारी हाते में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का हुआ आयोजन




फतेहपुर। कमल तिवारी जी का हाता, परिसर कलक्टर गंज में मुख्य यजमान विवेक दीक्षित की उपस्थिति में श्रीमद भागवत महापुराण कथा एवं धर्म कर्म ज्ञानोपदेश कथा व्यास बीतराग,ज्ञानमूर्ति,परमहंस,संत स्वामी सूर्य प्रबोधाश्रम महाराज स्वामी स्वात्मानंद महाराज दिगंबर आश्रम असनी के श्रीमुख से अत्यंत सरल वाणी से स्वरचित छंदों के माध्यम से वर्तमान परिदृश्य पर अपनी कथा के माध्यम सुंदर जीवन जीने का माध्यम बताते हुए स्वामी जी ने युवा पीढ़ी को संगत का असर इतना होता है कि जिस संगत में आप रहते है धीरे धीरे न चाहते हुए भी  संगत का पूरा असर आप पर होगा, इसीलिए मित्र और समाज अधिकतर आपको वासना की तरफ ही ले जायेगा लेकिन माता पिता और गुरु आपको केवल उपासना की तरफ ले जायेंगे , इसीलिए माता पिता और गुरु की बातो को सुने और मनन करे।इस अवसर पर मातृशक्ति और श्रोताओं द्वारा कथा का श्रवण किया गया इस अवसर पर सनातन धर्म प्रचार मंच फतेहपुर आयोजक मंडल द्वारा सभी गणमान्य श्रोताओं एवम नारी शक्ति को कथा श्रवण हेतु आने वालों का रोली चंदन लगाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर सक्रिय सदस्य बीपी पांडे, भोला प्रसाद मिश्र ,शोभा सिंह ,राजकिशोर अग्निहोत्री, पुत्तन बाजपेई, राकेश तिवारी शासकीय अधिवक्ता ,प्रमोद द्विवेदी संतोष सिंह राजू, प्रेमशंकर मिश्र प्रवक्ता तथा सहयोगी संगठन श्री बिहारी जी मोटेश्वर महादेव विकास समिति के आचार्य रवि शंकर मिश्र ,आदर्श मिश्रा सहित तमाम भक्तगण उपस्थित रहे। उपरोक्त जानकारी अजय सिंह चौहान मीडिया प्रभारी सनातन धर्म प्रचार मंच के द्वारा दी गई।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अपहरण व फिरौती की घटना का खुलासा करते हुएपुलिस ने आठ लोगों को किया गिरफ्तार
चित्र
खेत में पानी लगाने गए किसान की हत्या, गांव में मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
चित्र
जिलाधिकारी जे.रीभा ने पुष्टाहार उत्पादन इकाई का किया निरीक्षण
चित्र
एक बार फिर सुर्खियों में राजा भईया व उनकी पत्नी भवानी सिंह का विवाद
चित्र
असोथर,सरकंडी पहुंची संवैधानिक अधिकार यात्रा,मंत्री संजय निषाद, विधायक विकास गुप्ता का हुआ जोरदार स्वागत
चित्र