अलग अलग स्थानों में युवक युवती ने लगाकर किया आत्महत्या

 अलग अलग स्थानों में युवक युवती ने लगाकर किया आत्महत्या



कानपुर।नरवल तहसील क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में युवक-युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। जानकारी के अनुसार पहली घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रुमा गांव निवासी विजय कांत तिवारी पुत्र राजेन्द्र प्रसाद तिवारी ने शुक्रवार सुबह अपने घर पर बेल्ट का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं, परिजनों ने घटना की सूचना महाराजपुर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। और घटना की छानबीन में जुट गई। 

वहीं, इस सम्बंध में थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया युवक की फांसी लगा कर आत्महत्या की बात सामने आई है। युवक का शराब पीने का आदी भी था। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

उधर, दूसरी घटना नरवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार सुबह बजे एक युवती ने फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने युवती को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार नरवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत मडिलवा गांव की रहने वाली प्रियंका पत्नी अरविंद कुमार पाल (38) वर्षीय ने अपने घर मे साड़ी से फंदा बनाकर छत से लगे रॉड में बांधकर फांसी लगाकर अपनी आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नरवल पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। 

वही मिली जानकारी के अनुसार प्रियंका की शादी करीब 10 वर्ष पूर्व मडिलवा निवासी अरविंद से हुई थी। मृतका के दो बेटे हैं। एक बेटा 2 वर्ष व दूसरा पांच वर्ष का है। आसपास के लोगों ने बताया कि किसी बातों को लेकर पति-पत्नी में अक्सर विवाद हो जाता था। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत धूं धूं कर जली गाड़ी
चित्र
पत्नी के सपनों को पंख देकर खुद अकेला रह गया पति: कानपुर के बजरंग भदौरिया की कहानी*
चित्र
फतेहपुर हाईवे पर छोड़ी गई 7 साल की मासूम बच्ची,पुलिस जांच में जुटी
चित्र
असोथर पुलिस ने फिर किया दो शातिर बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,भेजे गये जेल*
चित्र
प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा
चित्र