प्रसिद्ध जादूगर आरसी योगा ने दिखाया करिश्माई जादू दर्शकों के चेहरे खिल खिला ऊठे

 प्रसिद्ध जादूगर  आरसी योगा  ने दिखाया करिश्माई जादू दर्शकों के चेहरे खिल खिला ऊठे



बांदा - दिनांक 18 एवं 19 मार्च 2024 को संस्कृत विभाग लखनऊ के आमंत्रण पर तुलसी उद्यान अयोध्या में प्रसिद्ध जादूगर आर सी योगा एंड पार्टी ने दर्शकों को आश्चर्य चकित कर देने वाले जादुई करिश्मे दिखाएं और, श्री योगा को संस्कृत विभाग, लखनऊ द्वारा सम्मानित किया गया/अपने जादुई करिश्मो से खाली घड़े में से सरयू जी, गंगा जी, जमुना जी, का पानी निकला, यह घड़ा बिल्कुल गागर में सागर जैसा था" खाली होने का नाम ही नहीं ले रहा था, अनेकों जादुई करिश्मा दिखाते हुए ,जादूगर योगा ने मंच में ही रामलला को प्रकट किया, और उनके लिए फूलों की सुंदर सी माला बना कर पहना दिया , अनेकों करिश्मा दिखाते हुए जादूगर योगा ने दर्शकों में से एक लड़की को बुलाकर  सम्मोहित कर दिया, उसके बाद एक थाली में , उसके माता-पिता मौसी चाचा ताई अन्य रिश्तेदारों का दर्शन कराते हुए लड़की के गर्दन में तलवार आर पार कर दिया परंतु उस बच्ची को कोई हानि नहीं हुई श्री योगा ने भ्रूण हत्या बंद करो और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया और फिर उस छोटी सी बच्ची के सर से फूलों की बरसात कर दिया  वह लड़की मुस्कुराती हुई  चली गई अचानक जादूगर ने एक रस्सी को रुमाल बना दिया, रुमाल को एक स्टील की छड़ी बना दिया, स्टील की छड़ी को फिर दो रंगीन रुमालों में तब्दील कर दिया तुलसी उद्यान का पंडाल तालिया की गड़गड़ाहट से गूंज उठा सभी श्रद्धालुओं दर्शकों ने प्रशंसा करते हुए बड़े ही ध्यान पूर्वक देखा सुना और सराहा ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र