सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के सदस्य सुभान ने किया जरूरतमंद बच्चे के लिए दुर्लभ रक्त का रक्तदान
फतेहपुर।इमरजेंसी केस में जरूरमंद बच्चा अंसल यादव जिसकी उम्र लगभग एक वर्ष है बच्चा जिले के प्राइवेट अस्पताल चांदनी चाइल्ड केअर में भर्ती है बच्चे को लीवर इन्फेक्शन के कारण खून की कमी हो गयी ,जिस पर डॉक्टर ने तीमारदार राकेश को ओ निगेटिव खून का इंतजाम करने को कहा , बच्चे के चाचा काफी परेशान थे क्योंकि जिले में ओ निगेटिव खून उपलब्ध न था रक्तकेन्द्र के माध्यम से संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी का नंबर मिला और जिस पर तीमारदार राकेश ने काल पर बच्चे की आवश्यकता के बारे में सूचना दी ,संस्था द्वारा केस को वेरिफाई कर सुभान को सूचना दी ,जिस पर सुभान जो कि आबू नगर निवासी है रक्तदान के लिए तैयार हो गए और मानस रक्तकेन्द्र पहुच कर अपना तीसरा ओ निगेटिव रक्तदान किया और कहा ,आज रमजान के महीने का पहले रोजे में उनको रक्तदान कर बच्चे की मदद करने का अवसर प्राप्त हुआ और कहा हम सभी को समय से रक्तदान करना चाहिए जिससे जरूरतमंद की मदद समय से हो सके ,संस्था में सेवा कार्यो को देखते हुए मरीज के चाचा राकेश ने भी रक्तदान किया जिससे संस्था आगे भी जरूरतमंद की मदद कर सके ,इस मौके पर संस्था से गुरमीत सिंह,रक्तकेन्द्र से अमन यादव व अनामिका उपस्थित रहे ।