बूटों की चाप से गूंजा गांव

 बूटों की चाप से गूंजा गांव



एक दर्जन गांवों में हुआ फ्लैग मार्च 


चौडगरा ( फतेहपुर)। जनपद में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर तत्पर प्रशासन नें बृहस्पतिवार को सशस्त्र सीमा बल के साथ मिलकर एक दर्जन से अधिक गांव में फ्लैग मार्च किया बूटों की चाप से गांव गूंज उठा भारी पुलिस बल व एसएसबी जवानों को देखकर ग्रामीण सहम गए। पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकार बिंन्दकी सुशील कुमार दुबे के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कल्यानपुर रमा शंकर सरोज के साथ एसआई पीजे टू थांग एस एस बी बटालियन की मौजूदगी में मुरादीपुर, मुनीर, दूधीकगार, मदोकीपुर, गोबिन्दपुर, करनपुर, भाऊपुर ,साई, चौडगरा, मौहार, पहरवापुर, कोरसम, दादन खेडा, सौंह, महरहा, हबीबपुर , बसावन खेड़ा, हसनापुर, रेवाड़ी बुजुर्ग, रेवाड़ी खुर्द, जोगापुर संहित उन्नीस गांवों में फ्लैग मार्च के माध्यम से शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु अपील करते हुए अराजक तत्वों को चेतावनी देते हुए चुनाव में किसी भी प्रकार की आचार संहिता उल्लंघन एवं पोलिंग बूथ से उचित दूरी को लेकर जागरुक करते हुए चेतावनी दी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सपा के 36 वर्षों से पार्टी में सक्रिय वरिष्ठ अधिवक्ता नरेन्द्र प्रसाद मिश्र ने लोकसभा प्रत्याशी के लिए दावा ठोंका
चित्र
अढावल कंपोजिट मोरम खनन पट्टा क्षेत्र का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
चित्र
महराजपुर पुलिस ने नकली एक्टिव ह्वील डिटर्जेंट पाउडर फैक्ट्री का किया पर्दाफाश
चित्र
900 बोरी मील से चावल की चोरी को लेकर लघु उधोग भारतीय ने दिया पुलिस को अल्टीमेटम
चित्र
सपा के वर्तमान जिलाध्यक्ष कोअज्ञात मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉल पर दी गई धमकी
चित्र